Search This Blog

Aug 18, 2015

डॉ कलाम के मन में युवाओं के लिए एक जज्बा था – डॉ. रमन सिंह

कमल विहार योजना को धऱातल में लाने का श्रेय़ श्री राजेश मूणत को
ऑक्सीजोन में जनप्रतिनिधियों, समाजिक व अन्य संघठनों ने लगाए औषधीय पौधे


रायपुर 18 अगस्त 2015मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी. जे. अब्दुल कलाम हमेशा से ही अपने कर्तव्य के लिए सचेत रहें. उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक युवा पीढ़ी की चिंता की. डॉ. कलाम के मन में युवा पीढ़ी के लिए एक जज्बा था. अपने जीवन के अंतिम शब्द तक वे हजारों युवाओं को आधुनिक भारत के निर्माण की उनकी कल्पना से अवगत करा रहे थे. यह बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कमल विहार में पौधरोपण के अवसर आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि आज डॉ. कलाम के नाम पर कमल विहार में एक ऑक्सीजोन की शुरुआत की जा रही है इसके लिए आरडीए के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव बधाई के पात्र हैं.
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना की पहचान देश ही नही वरन विदेशों में हो रही है. मुख्यमंत्री ने कमल विहार योजना को धऱातल में लाने का श्रेय़ आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत को देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी सोच और परिश्रम का कारण संभव हुआ है. डॉ. सिंह ने कहा कि जब कोई व्यक्ति वृक्ष लगाता है तो वह  उससे हमेशा के लिए जुड़ जाता है. यहां जो लोग वृक्ष लगाएंगे वे कमल विहार से भी जुड जाएंगे. उन्होंने कहा प्रदेश भर में हरिहर छत्तीसगढ़ के लिए जो 10 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है वह लक्ष्य पूरा होते तक जारी रहेगा. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण ने पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए ऑक्सीजोन में वृक्षारोपण की जो शुरुआत की है वह प्रशंसनीय है.
रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण में कहा मुख्यमंत्री जी ने हो हरिहर छत्तीसगढ़ की शुरुआत की है. उसमें प्राधिकरण भी सशक्त भूमिका निभाएगा. ऑक्जीजोन को डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर करने के कारणों को जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज जिस शख्स के नाम से यह ऑक्सीजोन विकसित किए जाने की शुरुआत हो रही है. उस शख्स का कहना था कि इससे पहले की सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे . उनकी यह बात पूरी तरह से सही है कि डॉ. रमन सिंह जी ने देश की सबसे बड़ी नगर विकास योजनाओं में से एक कमल विहार का सपना देखा, चार साल पहले उसके विकास कार्य की नींव रखी और आज देखिए वह सपना कैसे सच हो गया है. डॉ. कलाम हमेशा से देश के युवाओं और उनके भविष्य को बेहतर बनाने के बारे में बातें करते थे. वे युवाओं को कहते थे कि सफलता से ज्यादा असफलता की कहानियां पढ़ो उनसे आपको सफल होने के विचार मिलेंगे . उनकी यह बात बताती है कि वे कितने अनुभवी और दूरदर्शी थे. इसलिए उनके विचारों को भविष्य की पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए इस ऑक्सीजोन को डॉ.कलाम के नाम से समर्पित कर रहे हैं. आरडीए के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने विकास के जिन कार्यों को आगे बढ़ाया हम उन कार्यों को और आगे बढ़ाएंगे. कार्यक्रम के अंत में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री सहित अतिथियों और आगंतुकों ने ऑक्सीजोन के विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण किया. जनप्रतिनिधियों के साथ कई समाज और संगठन के लोगों ने भी ऑक्सीजोन में पौधे लगाए. इस कार्यक्रम में आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, वन, विधि और विधायी कार्य मंत्री श्री महेश गागड़ा, पूर्व सांसद श्री गोपाल व्यास, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मश्री महादेव पांडे, श्री बृजलाल शर्मा और पन्नालाल पडंया, मुख्य सचिव श्री विवेक ढॉंड, आवास एवं पर्यावरण सचिव श्री संजय शुक्ला,विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी, श्री रसिक परमार, श्री छगन मूंदडा, श्रीमती सरला जैन, श्यामा चक्रवर्ती और पूर्व विधायक श्री नंदे साहू, शासकीय स्कूल बोरियाखुर्द, कृष्णा पब्लिक स्कूल, जे. आर. दानी कन्या शाला और जे.एन. पांडे स्कूल के छात्र - छात्रों सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.