Search This Blog

Apr 12, 2013

श्री भाटिया ने आरडीए में मुख्य अभियंता का कार्य संभाला


रायपुर, 12 अप्रैल 2013, श्री जे.एस. भाटिया ने रायपुर विकास प्राधिकरण में मुख्य अभियंता पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने आज प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी से मुलाकात कर विकास योजनाओं के बारे में चर्चा की. श्री भाटिया इसके पहले छत्तीसगढ़ राज्य पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटे़ड में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने कोरबा थर्मल पावर परियोजना में 11 वर्षों तक सिविल निर्माण संबंधित कार्यो का भी निष्पादन किया है. रायपुर के डंगनिया स्थित विद्युत मंडल के मुख्यालय का भवन निर्माण कार्य हेतु उन्हें " बेस्ट सिविल डिवीजन अवार्ड 2007 " का सम्मान भी प्राप्त हुआ था. श्री भाटिया को विकास और निर्माण कार्यों का लगभग 31 वर्षों का अनुभव है.