⏺ रायपुर, 26 दिसंबर 2017, प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में फ्लैट्स, कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में विकसित आवासीय तथा व्यावसायिक प्लॉटों तथा दुकानों जैसी संपत्तियों के विक्रय तथा उसके लिए बैंकों तथा वित्तदायी संस्थाओं से ऋण की सुविधाओं के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण तीन दिवसीय प्रापर्टी लोन मेला का आयोजन करने जा रहा है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की पहल पर यह प्रापर्टी लोन मेला 28,29 व 30 दिसंबर 2017 को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार कमल विहार योजना के स्थल कार्यालय में लगने वाले प्रापर्टी मेला में ऋण के साथ प्राधिकरण की उपलब्ध संपत्तियों की विस्तृत जानकारी आगंतुकों को दी जाएगी.