रायपुर विकास प्राधिकरण
संचालक मंडल की बैठक में निर्णय
आरडीए बनाएगा 1984 एलआईजी
फ्लैट्स
रायपुर 27 जुलाई 2016, इन्द्रप्रस्थ
रायपुरा योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एलआईजी फ्लैट्स बुकिंग की
सफलता को देखते हुए रायपुर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल ने आज अपनी बैठक में
बोरियाखुर्द में भी 1984 फ्लैट्स बनाने की स्वीकृति प्रदान की. कमल विहार योजना
स्थल कार्यालय में आज हुई संचालक मंडल बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष
श्री संजय श्रीवास्तव ने की तथा प्रस्ताव सदस्य सचिव व मुख्य कार्यपालन अधिकारी
श्री एम.डी. कावरे ने प्रस्तुत किया.वर्तमान में प्राधिकरण व्दारा प्रधानमंत्री
आवास योजना के अंतर्गत इन्द्रप्रस्थ नगर विकास योजना रायपुरा में 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स तथा 944 एलआईजी फ्लैट्स का पंजीयन
(बुकिंग) कर रहा है. इसमें जनता का रुझान एलआईजी फ्लैट्स के प्रति काफी ज्यादा रहा
है. प्राधिकरण कार्यालय में ईडब्लूएस तथा एलआईजी फ्लैट्स के कुल 2416 फ्लैट्स के लिए आज तक ढ़ाई हजार से ज्यादा आवेदन पत्र लोगों ने खरीदे हैं.
इसमें ज्यादातर लोगों ने एलआईजी फ्लैट्स के प्रति रुचि दिखाई है. इसकी अनुमानित
कीमत रुपए बाह्य रखरखाव शुल्क के साथ 7.26 लाख है तथा इसमें
एक ड्रॉईंग रुम, दो बेड रुम, रसोई,बॉलकनी, बॉथरुम, लैट्रिन व
यूटिलिटी एरिया की सुविधा है. इसके साथ ही योजना में 24x7 पानी,
सार्वजनिक लिफ्ट, भूतल पर पार्किंग व सीवरेज
नेटवर्क की सुविधाएं भी दी जाएंगी. चूंकि एलआईजी फ्लैट्स में आवास ऋण के देय ब्याज
में साढ़े 6 प्रतिशत का अनुदान मिल रहा है इसके कारण भी
लोगों नें एलआईजी फ्लैट्स लेने में रुचि दिखाई है.
संचालक मंडल की आज की
बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्दय श्री गोर्वधन दास खण्डेलवाल व श्री
रमेश सिंह ठाकुर,
आवास एवं पर्यावरण विभाग के अवर सचिव श्री जी एल सांकला, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता श्री आर.ए.पाठक,
उप वन संरक्षक श्री विनोद मिश्रा, नगर पालिक
निगम रायपुर के नगर निवेशक श्री एम.एन. ठाकुर, प्राधिकरण के
अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे,
श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला,
श्रीमती एम. लक्ष्मी प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ एस. आर. दीवान उपस्थित
थे.