💢 ईड्ब्लूएस फ्लैट्स आवंटन की लाटरी और ऋण लेने हेतु लोन मेला भी
🔹 रायपुर, 15 मार्च 2018, कमल विहार योजना में कल मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रायपुर विकास प्राधिकरण की व्दारा शुरु की जाने वाली दूसरी प्रधानमंत्री आवास योजना का कल 16 मार्च शाम 4 बजे भूमिपूजन करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने गत वर्ष 5 मार्च को प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ईडब्लूएस व एलआईजी फ्लैट्स का भूमि पूजन किया था जिसका निर्माण अब तेज गति से चल रहा है.
🔹 प्राधिकरण की अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि कमल विहार योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले 2048 ईडब्लूएस व एलआईजी फ्लैट्स के कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे. सांसद श्री रमेश बैस कार्यक्रम के विशिष्ट होंगे. रायपुर जिला के प्रभारी मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहिले, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, कृषि एवं जल संसाधान मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा व पार्षद श्रीमती यशोदा कमल साहू कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगे.
🔹 उल्लेखनीय है कि आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने कमल विहार में बसाहट लाने के लिए पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करने का निर्देश दिया था उसके बाद से प्राधिकरण ने इस पर कार्य प्रारंभ किया था. फलस्वरुप सस्ते आवास के रुप में ईड्ब्लूएस व एलईजी फ्लैट्स निर्माण की योजना बनाई गई. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार भूमिपूजन के बाद योजना में 5 लाख की लागत के 2 बीएचके वाले 768 ईडब्लूएस फ्लैट्स, 8 लाख की लागत के दो बीएचके वाले 768 एलआईजी01 फ्लैट्स व 10.5 लाख की लागत वाले तीन बीएचके के 512 एलआईजी 02 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर ईडब्लूएस फ्लैट्स के लिए जिन्होंने पंजीयन कराया है उनकी लाटरी की भी निकाली जाएगी. फ्लैट्स लेने के लिए जिन्हें आवास ऋण लेने की आवश्यकता है उनके लिए विभिन्न बैंकों, वित्तदायी संस्थाएं और उनके अधिकारी भी स्थल पर जानकारी देने के लिए उपलब्ध रहेंगी.
🔹 प्रधानमंत्री इस योजना हेतु रायपुर विकास प्राधिकरण के बजट में इस वर्ष 1 अरब 98 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है. भूमिपूजन के इस कार्यक्रम प्राधिकरण के संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम.लक्ष्मी भी उपस्थित रहेंगी.