Search This Blog

Feb 15, 2023

प्लॉट, फ्लैट्स, डुप्लेक्स लेने हेतु दो दिनी लोन मेला कमल विहार में

 
रायपुर15 फरवरी 2023 / राजधानी रायपुर की कमल विहार योजना सहित रायपुर विकास प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ रायपुरा व अन्य पुरानी योजनाओं में भूखंड, फ्लैट और डुप्लेक्स खरीदने वालों के लिए ऋण सुविधा देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक व्दारा कमल विहार के सेक्टर 5 स्थित स्थल कार्यालय में दो दिवसीय लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 16 और 17 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 तक होगा। लोन मेला में बोरियाखुर्द,रायपुरा, हीरापुर, सरोना में उपलब्ध छोटे फ्लैट्स सहित ट्रांसपोर्टनगर के बिजनेस प्लॉट, शैलेन्द्रनगर में प्रथम तल की दुकानों दुकानों व अन्य योजनाओं की संपत्तियों की जानकारी भी दी जाएगी।

कमल विहार एलआईजी फ्लैट्स की बुकिंग अब 50 हजार में

 आधुनिक सुविधा के साथ 3बीएचके के फ्लैट परिसर में

कम्युनिटी हॉल व व्यायामशाला की सुविधा भी मिलेगी

निर्माण शुरु करने शीघ्र जारी होगा टेन्डर      

रायपुर, 15 फरवरी 2023 / रायपुर विकास प्राधिकरण की अफोर्डेएबल आवासीय योजना के अंतर्गत कमल विहार के सेक्टर 13 में 288 फ्लैट्स की बुकिंग अब 50 हजार रुपए में की जा सकती है। पहले बुकिंग की राशि रुपए 1.90 लाख रुपए थी जिसे प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ की पहल पर प्राधिकरण संचालक मंडल ने कम किया है। इससे फलैट्स लेने वालों को काफी राहत मिलेगी। 

      प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने बताया कि आठ मंजिलीय फ्लैट्स योजना में 3 बीएचके के 288 एलआईजी फ्लैट्स में आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी। इसका बिल्टअप एरिया 812 वर्गफुट है। परिसर के चारो ओर बाऊन्ड्रीवाल होगी। प्राधिकरण व्दारा पहली बार अपनी फ्लैट्स की आवासीय योजना में कम्युनिटी हॉल व व्यायाम शाला की नई सुविधा दी जा रही है। यह आवासीय परिसर पूरी तरह कव्हर्ड सुरक्षित कैम्पस होगा। पानी की आपूर्ति हेतु हाइड्रोन्यूमैटिक तकनीक से 24 घंटे भूमिगत सम्पवेल के जलप्रदाय किया जाएगा। गंदे पानी की निकासी भूमिगत नालियों से होगी। बिजली की तारें भूमिगत होगी। अग्निशमन, लिफ्ट, उद्यान, पार्किंग और ड्रॉईव्हवे के लिए चौड़ी कांक्रीट की सड़कों का प्रावधान किया गया है।