रायपुर, 21 फरवरी 2018, रायपुर विकास प्राधिकरण अपनी
समस्त योजनाओं में बकाया वसूली करने के लिए फिर से अभियान शुरु करेगा. इसमें जिन
पर 50 हजार रुपए से ज्यादा का बकाया है उनसे वसूली के लिए विशेष प्रयास किया
जाएगा. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार राजस्व
शाखा के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को वसूली के कार्य मे लगाया जा रहा है.
श्री कावरे के अनुसार देवेन्द्रनगर स्थित मल्टीप्लेक्स
में 5.45 करोड़ रुपए, बोरियाखुर्द में 3.13 करोड रुपए,रावांभाठा ट्रांसपोर्ट नगर
में 1.29 करोड़ रुपए, रायपुरा में 1.15 करोड़ रुपए, हीरापुर में 1.46 करोड़ रुपए, बॉम्बे
मार्केट में 98 लाख रुपए की बड़ी राशि बकाया है. इसके अतिरिक्त पुरानी योजनाओं में
लाखों रुपए की वसूली किया जाना है.