श्री सुनील सोनी ने आरडीए अध्यक्ष,श्री डागा और विश्वकर्मा ने उपाध्यक्ष का कार्य संभाला
देश और दुनिया के लोगों के आने से रायपुर का बेहतर विकास जरूरी – श्री बृजमोहन अग्रवाल
शहर विकास की कार्य योजनाओं को पूर्ण करने सहयोग देते रहेंगे – श्री राजेश मूणत
ईमानदारी के साथ हम ऐसे फैसले लेंगे जिससे जनता में विश्वास बढ़ेगा – श्री सुनील सोनी
रायपुर, 24 जनवरी 2010, रायपुर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने कहा है कि जिस विश्वास के साथ हमें जिम्मेदारी दी गई है हम आश्वस्त करते हैं कि हम इस संस्था में ईमानदारी के साथ ऐसे फैसले लेंगे जिससे जनता का विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि मैं एक छात्र के रुप में प्राधिकरण का दायित्व ले रहा हूं.यहां का कार्य सीखने और समझने के बाद हम ऐसे फैसले लेंगे जो सर्वहित में होंगे.श्री सोनी ने कहा कि विकास दिखना चाहिए इसलिए हम सबके साथ मिल कर समन्वय के साथ कार्य करेंगे ताकि रायपुर शहर की तस्वीर बदल सके.श्री सोनी प्राधिकरण में अध्यक्ष का कार्य ग्रहण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे.प्राधिकरण में छत्तीसगढ़ शासन व्दारा नियुक्त दो उपाध्यक्षों श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने भी आज अपना कार्यभार ग्रहण किया.
इस अवसर पर लोक निर्माण, संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर पहले एक छोटा शहर था आज वह छत्तीसगढ़ की राजधानी के रुप में है.यहां अब देश और दुनिया से लोग आने लगे हैं. इसलिए इसका बेहतर स्वरुप में विकास किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने जैसा कहा कि शहर विकास के लिए राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी.इसलिए नए पदाधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे शहर विकास के जो काम रुके हुए हैं उसे गति दें ताकि रायपुर राजधानी के अनुरुप बने.
आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने कहा कि आज रायपुर की यह आवश्यक्ता है कि शहर व्यवस्थित हो.उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि जितनी भी कार्य योजनाएं बनेगी.उसे पूर्ण करने के लिए हम पहले की तरह ही सहयोग देते रहेंगे.श्री मूणत ने कहा कि उनके विभाग ने रायपुर शहर विकास के लिए नगर निगम को अब तक की सबसे ज्यादा राशि दी है इसलिए इसमें तत्काल फैसले लेने की आवश्यक्ता है.श्री मूणत ने कहा कि श्री सुनील सोनी और उनकी टीम ने नगर निगम में रहते हुए जैसा काम किया है वैसा ही काम वे अब रायपुर विकास प्राधिकरण में भी करें.
प्राधिकरण परिसर में पदाधिकारियों के पद ग्रहण के अवसर पर रायपुर के प्रभारी मंत्री श्री पून्नूलाल मोहिले, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती करुणा शुक्ला, प्रदेश भाजपा अध्य़क्ष श्री रामसेवक पैकरा,संगठन मंत्री श्री रामप्रताप सिंह,खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल,नगर निगम रायपुर के सभापति संजय श्रीवास्तव,कंस्ट्रकशन बोर्ड के अध्यक्ष श्री मोहन एंटी,प्राधिकरण के पूर्व अध्य़क्ष श्री वर्धमान सुराना, पूर्व उपाध्यक्ष श्री श्रीचंद सुन्दरानी,पूर्व संचालक सदस्य श्री खेमराज बैद,श्री गोविंद दुबे, श्रीमती सविता तराटे,सुश्री सुनंदा फणसलकर,जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक पांडे,नगर निगम के अनेक पार्षद,प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया,कई अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने प्राधिकरण के तीनो पदाधिकारियों को आगामी 4 वर्षों के लिए नियुक्त किया है.श्री सोनी इससे पहले नगर निगम रायपुर के महापौर तथा श्री रतन लाल डागा और श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा पूर्व में नगर निगम रायपुर के सभापति रहे हैं. श्री विश्वकर्मा वर्तमान में तात्यापारा वार्ड के पार्षद है तथा छत्तीसगढ़ निशक्तजन आयोग के पूर्व आयुक्त हैं.सन 2004में रायपुर विकास प्राधिकरण के पुनर्गठन के बाद श्री सोनी प्राधिकरण के तीसरे अध्यक्ष है.इसके पहले श्री श्याम बैस और श्री वर्धमान सुराना प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा श्री श्रीचंद सुन्दरानी व श्री वर्धमान सुराना उपाध्यक्ष रह चुके हैं.