Search This Blog

Mar 13, 2015

बकाया नहीं देने पर आरडीए ने आज तक 84 फ्लैट्स सील किए

अगले हफ्ते जारी रहेगा वसूली अभियान
रायपुर, 13 मार्च 2015, रायपुर विकास प्राधिकरण ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के अन्तर्गत बकाया राशि जमा नहीं करने वाले कुल 84 आवंटितियों के फ्लैट्स आज तक सील किए हैं. आज रायपुरा में 10 आवंटितियों के फ्लैट्स सील किए गए. इनमें वैभव गुप्ता, रत्नेश अवस्थी, सीताबाई यादव, श्रीमती रजिया खान, श्रीमती रेणु मिश्रा, रवि राघवानी, श्रीमती मीना कालाणी, अब्दुल शबनम शेख, श्रीमती डाली मुखर्जी और सतीथ सिंह राजपूत शामिल है। बोरियाखुर्द में 5 आवंटितियों के फ्लैट्स सील किए गए हैं. जिनमें श्रीमती दिलशाद खान, जियाद्दीन, श्रीमती सुशीला बड़वानी, विवेक प्रकाश साहू और कल्पना कश्यप शामिल हैं. प्राधिकरण का फ्लैट्स की बकाया राशि वसूली तथा फ्लैट्स सील करने का यह अभियान अगले हफ्ते भी जारी रहेगा तथा इसमें पुलिस की भी मदद ली जाएगी.