Search This Blog

Sep 12, 2016

कमल विहार विकास कार्य में देरी, निर्माण कंपनी एलएंडटी को कड़ी फटकार

दिसबंर 2016 तक अधोसंरचना का कार्य पूरा करने का निर्देश

रायपुर, 12 सितंबर 2016, कमल विहार योजना के बुनियादी अधोसंरचना कार्य दिसंबर 2016 तक पूरा करने के उद्देश्य से रायपुर विकास प्राधिकरण ने कार्य की मॉनिटरिंग और तेज कर दी है.
आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने 12 अगस्त को मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक जिसमें प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव भी उपस्थित में कहा था कि कमल विहार योजना के बुनियादी अधोसंरचना का कार्य दिसबंर 2016 तक पूरा कर लिया जाए.
इसी परिपेक्ष्य में कल कमल विहार स्थल कार्यालय और आज प्राधिकरण के कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे ने प्राधिकरण के इंजीनियर्स, प्रोजेक्ट मैंनेजमैंट कंसलटेंट वॉपकोस तथा निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूर्बो (एलएंडटी) के साथ विकास कार्यो की समीक्षा
की. बैठक व्दारा एलएंडटी कंपनी के व्दारा अनावश्यक बहाने बना कर धीमी गति से कार्य करने के कारण उसके प्रोजेक्ट मैनेजर को जम कर फटकार लगाई गई. श्री कावरे ने एलएंडटी कंपनी को स्पष्ट रुप से कहा कि वे टालमटोल न करें तथा दिए गए समय पर कार्य की प्रगति दें. 
श्री कावरे ने कमल विहार में बनाए जा रहे 5 अंडरग्राऊंड वॉटर रिजरवायर और पंप हॉऊस में देरी, कुछ सेक्टरों में अधोसंरचना के अंतर्गत सड़क व अंडरग्राऊंड सर्विसेस के कार्यों को समय पर नहीं करने पर एलएडंटी कंपनी को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कंपनी को स्पष्ट रुप से कहा कि वे पहले ही योजना के निर्माण कार्यो में काफी देर कर चुके हैं. इसलिए बिजली और पानी से सबंधित कार्य को अब अक्टूबर 2016 तक और शेष अन्य कार्यों को दिसंबर 2016 तक पूरा करें. प्राधिकरण के सीईओ श्री कावरे व्दारा आयोजित समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी.एम,कोल्हे, प्रोजेक्ट मैनेजमैंट कंपनी वॉपकोस के टीम लीडर श्री संजय वर्मा, एलएंडटी के श्री पी. गुप्ता व अन्य इंजीनियर्स उपस्थित थे.