Search This Blog

Sep 23, 2015

कमल विहार को दूसरी बार मिला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिला

दिल्ली में मिला 'ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड'
रायपुर, 23 सितंबर  2015, रायपुर विकास प्राधिकरण की नगर विकास योजना कमल विहार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का " आर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड " प्रदान किया गया है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कल ऩई दिल्ली के इंडिया हैबीटॉट सेन्टर में पूर्व शहरी विकास सचिव श्री एम. रामचन्द्रन से यह अवार्ड प्राप्त किया. इस अवसर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे. एस. भाटिया, सलाहकार श्री आनंद वोलेटी भी उपस्थित थे.


तेजी से विकसित हो रही कमल विहार योजना में जनता की सहभागिता, भूखंड के आवंटन के लिए तैयार किए गए पारदर्शी लॉटरी मैनेजमैंट सिस्टम, जलप्रदाय के लिए कम्प्यूटर आधारित प्रणाली से 24 घंटे पानी वितरण, कस्टमर रिलेशन मैनेजमैंट, गंदे पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में उपचारित कर उससे उद्यानों की सिंचाई और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पंपों को सौर्य उर्जा के माध्यम से संचालित करने की अवधारणा के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर " ऑर्डर ऑफ मेरिट का अवार्ड " प्रदान किया गया है.
प्राधिकरण के सीईओ श्री एम. डी. कावरे ने जानकारी दी कि नई दिल्ली की कोचर ग्रुप की कंसलटेंसी सर्विस लिमिटेड व्दारा आयोजित 41 वें सम्मिट ट्रांसफार्मेटिव्ह गव्हर्नेंस में पूरे देश भर से शहरी विकास की संस्थाओं से गवर्नेंस विषय विषय पर प्रविष्ठियां आमंत्रित की थी. जिसमें विभिन्न संस्थाओं से लगभग 1500 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई थी. जिसमें से 350 संस्थाओं की पहले दौर में चुना गया. दूसरे दौर में 40 संस्थाओं का चयन कर विशेषज्ञों के समक्ष उनके उत्कृष्ट कार्यों की प्रस्तुति के लिए नई दिल्ली आमंत्रित किया गया था.
रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार नगर विकास योजना के लिए यह दूसरा अवसर है जब उसे राष्ट्रीय स्तर का यह दूसरा अवार्ड एक ही योजना के लिए मिला है. इसके पहले कमल विहार को नए और उन्नत श्रेणी की अवधारणा के लिए 22 फरवरी 2012 में नई दिल्ली में हडको डिजाईन अवार्ड प्राप्त हुआ था.
आर्डर ऑप मेरिट अवार्ड प्रदान करने वाली दिल्ली की संस्ता कंसलटेंसी सर्विस लिमिटेड 1997 से रणनीती एवं प्रबंधन के क्षेत्र में सार्वजनिक सथा शासकीय उपक्रमों, बैंकिग व वित्तीय सेवा व बीमा सेक्टर, सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन , उर्जा, शिक्षा तथा सूचना एवं संचाल तकनीक के सेक्टर में काम कर रही है.