ट्रक
पार्किंग में अवैध कब्जा कर उपयोग करने वालों को नोटिस
रायपुर, 18 जनवरी 2016, रावांभाठा ट्रांसपोर्टनगर में निर्माण करने के
लिए तीन माह का समय देने के बाद भी जिन भूखंडधारियों ने निर्माण कार्य नहीं किया
है उन पर रायपुर विकास
प्राधिकरण सीधी कार्रवाई करते हुए उनके व्यावसायिक भूखंड
निरस्त करने की कार्रवाई करेगा. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अभियंता श्री एम.डी.
कावरे ने आज मुख्य अभियंता श्री जे. एस. भाटिया के साथ संयुक्त दौरा कर जिन भूखंडधारियों
को पूर्व में निर्माण करने के लिए नोटिस दिया था का अवलोकन किया. उन्होंने पाया कि
जिन भूखंडधारियों को नोटिस के बाद भारी अर्थदंड दिया गया, उनमें से अधिकांश ने
अपनी दुकानों व कार्यालय का निर्माण कर लिया है.
10 भूखंड होंगे निरस्त
स्थल निर्माण के दौरान यह पाया गया कि दस भूखंडधारी ऐसे हैं
जिन्होंने लगातार नोटिस के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है जबकि उन्हें
दिए गए नोटिस के अनुसार तीन माह में निर्माण कार्य पूरा कर लेना है, जिसके लिए अब
कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. सहायक राजस्व अधिकारी ने मौके पर बताया कि योजना में
अशोकराम हिम्मत राय, अग्रसेन सिंह, धनंजय सवई, पवन जैन, विजय कुमार गुप्ता, के.
नटराजन, मुन्ना प्रसाद राव, ज्योति सोनी, गुरदीप सिंह भाटिया तथा महावीर गुड़
ट्रांसपोर्ट अब अंतिम नोटिस दे कर उनके भूखंड पर पुर्नप्रवेश की कार्रवाई की जाएगी.
ट्रक
पार्किंग का अवैध उपयोग
श्री कावरे ने स्थल निरीक्षण के दौरान यह पाया कि कई टायर
दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने पार्किंग के स्थान पर अवैध रुप से कब्जा कर
नए टायरों को ब्रिकी के लिए सजा रखा है. इसके अतिरिक्त कुछ होटल वालों ने भी दुकान
के बाहर के पार्किंग स्थान पर कब्जा कर वहां भट्टी लगा कर खाना पकाने के उपयोग में
ला रहे हैं. श्री कावरे ने कहा कि ट्रकों के पार्किंग के लिए पुलिस का सहयोग लिया
जाएगा तथा पार्किंग स्थल में ट्रकों के व्यवस्थित पार्किंग के लिए इसे ठेके पर
दिया जाएगा.