प्लॉट की जानकारी और
देखने के बाद आवेदन होगें जमा
प्रमुख बैंकों के अधिकारियों से ऋण लेने
आवेदकों की होगी सीधी मुलाकात
रायपुर, 31 अगस्त 2016, प्रापर्टी
खरीदने वालों को प्रापर्टी सहित बैंक से ऋण उपलब्ध कराने के लिए रायपुर विकास
प्राधिकरण ने इस बार कमल विहार साईट ऑफिस में ही प्रापर्टी लोन मेला का आयोजन किया
है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने निर्देश पर इस बार स्थल पर
संपत्तियों को दिखाने और वहीं पर पूरी जानकारी देने तथा आवेदन पत्र भरने की सुविधा
दी जा रही है. इसके लिए प्राधिकरण ने गत दिनों कमल विहार में अपना प्राप्रटी सेल
कॉऊन्टर भी खोल दिया है. प्रापर्टी लोन मेला के माध्यम से आवेदकों को बैंक ऋण की
सुविधा के लिए पहली बार स्थल कार्यालय में ही सारी जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास
किया जा रहा है.
प्राधिकरण के
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार 2 और 3 सितंबर 2016 को कई
प्रमुख राष्ट्रीकृत बैंकों के साथ ही अन्य वित्तदायी संस्थाएं प्रापर्टी लोन मेंला
में कमल विहार में आ रही हैं. मेले में बैंकों के अधिकारियों के साथ ही प्राधिकरण
की मार्केटिंग की टीम भी होगी. मेले में प्राधिकरण की संपत्तियों को खरीदने के लिए
बैंक के अधिकारी आसान किस्तों एवं लंबी अवधि में ऋण लेने की प्रक्रिया की जानकारी
और मार्गदर्शन भी देंगे.