रायपुर, 21 जनवरी 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण की
इन्द्रप्रस्थ योजना में बन रहे
इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट के 120 फ्लैट्स लगभग बन कर
तैयार हो गए हैं. विद्युत कनेक्शन मिलते ही फरवरी में इसका कब्जा देना शुरु किया जाएगा.
प्राधिकरण के सीईओ श्री एम.डी.कावरे ने
मुख्य अभियंता
श्री जे.एस. भाटिया के साथ स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का अवलोकन
किया.
स्व वित्तीय आधार पर 21.94 करोड़ की
लागत और 1.90 एकड़ क्षेत्र में बने 120 फ्लैट्स भूकंपरोधी आर.सी.सी. संरचना पर आधारित
है. श्रेष्ठ निर्माण सामग्री एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ इस परिसर में
पर्याप्त रौशनी व उद्यान तथा सुविधाजनक पार्किंग की व्यवस्था की गई है. अपार्टमेंट
में 5 लिफ्ट की व्यवस्था भी की गई है. निवासियों की सुरक्षा के लिए बॉऊन्ड्रीवाल
तथा वॉचमैन पोस्ट का निर्माण किया गया है. बेहतरीन निर्माण के साथ इसकी कीमत मात्र
2080 रुपए प्रति वर्गफुट है जो शहर में अन्य किसी भी फ्लैट्स स्कीम से काफी कम है
तथा इसमें किसी भी प्रकार को कोई छुपी हुई कीमत नहीं हैं. दो व तीन बीएचके फ्लैट्स
की कीमत लगभग 21 व 25 लाख रुपए हैं. इस अपार्टमेंट में सभी फ्लैट्स फ्रीहोल्ड हैं.
आरडीए का पहला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा
निर्मित यह ऐसा पहला ऐसा परिसर है जिसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया
गया है. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से शौचालय तथा नाली से निकलने वाले गंदे
पानी को शुध्द कर उद्यान की सिंचाई तथा अन्य उपयोग में लाया जाएगा.
इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट में 24 घंटे
पानी की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए परिसर में दो वोरवेल किए गए हैं तथा पानी के
लिए 5 टंकिया बनाई गई हैं. इसके अतिरिक्त एक सम्पवेल का निर्माण किया गया है.
इन्द्रप्रस्थ में विकसित भूखंड भी उपलब्ध
इन्द्रप्रस्थ योजना के फेज – 2 में प्राधिकरण
व्दारा कमल विहार की तर्ज पर विकसित किए जा रहे भूखंड भी विक्रय के लिए उपलब्ध कराए
हैं. इसके अंतर्गत आवासीय
भूखंड रुपए 1520,व्यावसायिक भूखंड 2072, आवासीय सह व्यावसायिक वाले मिश्रित भूखंड
रुपए 2072 तथा स्वास्थ्य के भूखंड रुपए 1184 प्रति वर्गफुट की दर से विक्रय किए जा
रहे हैं.