बड़े आकार के भूखंड खरीदने को आतुर संघ ने
देखे प्लॉट
व्यवसायियों
की मांग व जरूरत के अनुसार देंगे प्लॉट, परिसर – श्री संजय श्रीवास्तव
कल भी कई
संघों से मिलेंगे आरडीए अध्यक्ष
रायपुर, 11 जुलाई 2016, कमल
विहार में उपलब्ध संपत्तियों का प्रेजेन्टेशन देखने के बाद आज कई व्यवसायिक संघों के
पदाधिकारियों ने कमल विहार में बिजनेस प्लॉट्स लेने में गहरी रुचि दिखाई. प्रेजेन्टेशन
के बाद व्यवसायियों ने तीन अलग – अलग दलों में इंजीनियरों के
साथ केन्द्रीय व्यावसायिक क्षेत्र (सीबीडी) के क्षेत्र का अवलोकन किया. इस दौरान
आरडीए के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव से कहा है कि व्यवसायियों को उनकी मांग,
सुविधा एवं आवश्यकता के अनुसार कमल विहार, इन्द्रपस्थ रायपुरा सहित अन्य योजनाओं में भूखंड
या व्यावसायिक परिसर उपलब्ध कराया जाएगा. आरडीए अध्यक्ष ने आज रायपुर के कई
व्यवसायिक संघों को कार्यालय आमंत्रित कर उनसे से सीधे मुलाकात की. कल मगंलवार 12
जुलाई दोपहर 12 बजे भी कई व्यवसायिक संघों को आरडीए की विक्रय योग्य संपत्ति के
संबंध में जानकारी देने के लिए आरडीए अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कार्यालय
आमंत्रित किया है.

इससे पहले आज प्राधिकरण
के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने व्यवसायियों के समक्ष प्राधिकरण
की विक्रय योग्य संपत्तियों की जानकारी एक प्रेजेन्टेशन के रुप में रखी. विश्व
स्तरीय नगर विकास योजना की कई विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने
बताया कि प्राधिकरण ने कमल विहार योजना के भूखंडों में भवन निर्माण अनुज्ञा के लिए
अधिकार दिए जाने के संबंध में कार्रवाई अपेक्षित है. उन्होंने प्राधिकरण कार्यालय
में आये व्यवसायियों को बताया कि कमल विहार योजना में निर्धारित अवधि में निर्माण
के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है. साथ ही उन्होंने व्यवसायियों के व्दारा पूछी गई जानकारियां
यथा फ्रीहोल्ड, फ्लोर एरिया रेशो (एफएआर) के संबंध में कई जिज्ञासाओं का भी समाधान
किया. चर्चा के बाद व्यवसायियों ने कहा वे आरडीए अध्यक्ष से हुई चर्चा से काफी
संतुष्ट हैं तथा वे अपने संघ की एक दो दिन में बैठक कर आरडीए की योजनाओं में अपने बिजनेस
के लिए भूखंड लेने के लिए सदस्यों से चर्चा कर शीघ्र ही सकारात्मक फैसला करेंगे. इस
अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया ने नगर विकास योजनाओं के
तकनीकी विशेषताओं की जानकारी दी.

बैठक में आज कई
संघों के पदाधिकारियों ने कमल विहार के सीबीडी क्षेत्र में व्यापार हेतु छोटे
वाहनों के पार्किंग तथा व्यवसाय के लिए अलग से स्थान देने का भी आग्रह किया.
व्यवसायियों का कहना था की आसपास थोक मार्केट आने के बाद भी इस क्षेत्र के आसपास
कही भी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय व पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध नहीं हो पाई है. इससे
शहर से अन्य क्षेत्रों से इस क्षेत्र में आ रहे व्यवसायियों को काफी दिक्कतों का
सामना करना पड़ रहा है. इस पर श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी प्लॉनिंग टीम
इस विषय पर अध्ययन कर कोई न को वैकल्पिक हल जरूर निकाल लेगी.
प्राधिकरण की बिजनेस की संपत्तियों की जानकारी देने के इस अवसर पर रायपुर
इलेक्ट्रीकल मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम माहेश्वरी, शीतला चौक
व्यापारी संघ के श्री भरत जैन व श्री राजेन्द्र बागड़ी, रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी
संघ के श्री रमेश मोदी, सुशील अग्रवाल, जीवन बीमा मार्ग व्यसायी संघ के श्री नंद
कुमार नागदेव, रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसिएशन के श्री सुभाष अग्रवाल, थोक बर्तन
व्यवसायी संघ के श्री मिलापचंद टाटिया व श्री महेन्द्र जैन, होम एप्लायंस वितरण
संघ के श्री राकेश सेठिया, छत्तीसगढ़ ग्लास एसोसिएशन के प्रहलाद शादीजा, रायपुर
होलसेल होजियरी एंड रेडिमेड के श्री विजय मुकीम, गोलबाजार व्यापारी संघ के श्री
जोगेन्द्र नागवानी, श्यानगर व्यापारी संघ के श्री गोपाल चावला व श्री प्रेम प्रकाश
मध्यानी, रायपुर स्कूटर पार्टस डीलर एसोसिएशन श्री एस. सी. खेत्रपाल उपस्थित थे.