Search This Blog

Feb 18, 2010

बोरियाखुर्द में बनेंगे साढ़े 13 सौ किफायती आवास




आरडीए संचालक मंडल बैठक में जनहित के कई निर्णय -

        राजस्व रिकार्ड का होगा कम्प्यूटरीकरण 
कमल विहार की आपत्तियों पर सुनवाई मार्च में.
वीरनारायण सिंह परिसर का होगा कायाकल्प
इन्द्रप्रस्थ योजना जुडेगी रिंग रोड से.

रायपुर, 18 फरवरी 2010, गरीबों के लिए 3888 फ्लैट्स बनाने के बाद रायपुर विकास प्राधिकरण अब मध्यम वर्ग के लिए बोरियाखुर्द में 1344 फ्लैट्स बनाएगा. प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक में आज उक्त निर्णय लिया गया. बैठक में आम नागारिकों की सुविधा के लिए प्राधिकरण की संपत्तियों का कम्प्यूटरीकरण किए जाने को भी स्वीकृति दी गई.
बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज की अध्यक्षता में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों के आधार पर जनहित के कई निर्णय लिए गए. बैठक में संचालक मंडल ने मध्यम वर्ग के लिए बोरियाखुर्द में लगभग 627 वर्गफुट आकार वाले 1344 किफायती फ्लैट्स निर्माण प्रस्ताव को एक बेहतर योजना मानते हुए स्वीकृति दी. इन किफायती फ्लैट्स की लागत का अभी आंकलन किया जाना है पर अनुमान है कि इनकी कीमत 10 लाख रुपए से कम होगी. यह फ्लैट्स बोरियाखुर्द में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के पास बनाए जाएगें. किफायती फ्लैट्स का पंजीयन स्व-वित्तीय आधार पर किया जाएगा. छत्तीसगढ़ शासन की मंशा तथा जनता की मांग के अनुरुप मध्यम वर्ग के लिए ऐसे फ्लैट्स निर्माण का निर्णय लिया गया है.
   आवंटितियों को त्वरित सुविधा देने के लिए प्राधिकरण की संपत्तियों के कम्प्यूटरीकरण किए जाने के प्रस्ताव को संचालक मंडल ने पारित किया. इसके अन्तर्गत समस्त बकाया राशि की योजनावार जानकारी, भवन-भूखंड इत्यादि से संबंधित व रिक्त संपत्तियों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी. श्री कटारिया ने बताया कि संपत्ति प्रबंधन के इस कार्य में सबसे पहले नई योजनाओं से संबंधित रिकार्डस के कम्प्यूटरीकरण के साथ ही इसका सॉफ्टवेयर भी तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रुप से इसे अप्रैल से शुरु कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसे बाद में और प्रभावकारी बनाया जाएगा ताकि आवंटितियों को तत्काल सुविधा मिल सके.   
      बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि शहर के मास्टर प्लॉन के अनुसार तैयार की गई योजना कमल विहार के प्रारुप योजना प्रकाशन के बाद 2635 आपत्तियां एवं सुझाव प्राप्त हुए हैं. आपत्तियों पर सुनवाई के लिए समिति का गठन कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है. समिति में गृह निर्माण मंडल व लोक निर्माण मंडल के एक एक प्रतिनिधि शामिल है. मार्च के पहले सप्ताह से आपत्तिकर्ताओं के आवेदन पर सुनवाई शुरु की जाएगी. नगरघड़ी के सामने स्थित वीरनारायण सिंह व्यावसायिक परिसर (अभ्युदय परिसर) को नया स्वरुप दे कर इसे और आकर्षक बनाने के प्रस्ताव को भी सहमति दी गई.  प्रस्ताव के अनुसार भवन की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए व्यवसायियों के सहयोग से एसीपी शीट लगाई जाएगी. नया टॉयलेट ब्लॉक, विद्युत व्यवस्था में सुधार सहित विट्रीफाईड टॉईल्स फ्लोरिंग की जाएगी. इस कार्य में लगभग 72 लाख रुपए का खर्च होगें. बैठक में रायपुरा की इन्द्रप्रस्थ डुप्लेक्स योजना जहां रिक्रियेएश पार्क तथा स्वीमिंग पूल का निर्माण प्रस्तावित है को रिंग रोड से जोडने सड़क निर्माण को भी स्वीकृति दी गई. संचालक मंडल की बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी व उपसचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग श्री अमित कटारिया, संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश छत्तीसगढ़ के संयुक्त संचालक श्री बी.पी. मालवीय, क्षेत्रीय कार्यालय नगर तथा ग्राम निवेश रायपुर के संयुक्त संचालक श्री के.पी. वाजपेयी, सहायक वन संरक्षक श्री विनोद मिश्रा तथा नगर पालिक निगम के उपायुक्त श्री जी.एस. क्षत्रिय प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित थे.