रायपुर, 13 दिसंबर 2016, राज्य़ शासन के
आदेश के बाद रायपुर विकास प्राधिकरण 5 हजार रुपए से अधिक की नकदी 15 दिसंबर से
स्वीकार नहीं करेगा. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के
अनुसार राज्य शासन ने कैशलेस प्रणाली को लागू करने के अंतर्गत नगद प्राप्ति की
सीमा 5 हजार रुपए तक निर्धारित की है. इसके ऊपर की राशि चेक, डिमांड ड्रॉफ्ट,
बैंकर्स चेक से ली जाएगी. श्री कावरे ने बताया कि प्राधिकरण भी अब कैशलेस होने की
तैयारी में है.
इसके लिए प्राधिकरण कार्यालय में तीन अलग – अलग स्वाईप मशीनें लगाई जाएगी. जिसमें पहली स्वाईप मशीन सेन्ट्रल बैंक ऑफ
इंडिया की दूसरी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की और तीसरी ऐक्सिस बैंक की होगी. इसमें
क्रमशः कमल विहार योजना, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना और शेष समस्त योजनाओं के लिए
राशि स्वीकार की जाएगी. बैंक से स्वाईप मशीनें आते ही यह मशीन प्राधिकरण के कैश
कॉऊन्टर में लगाई जाएगी.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked