मुख्यमंत्री के विकास कार्यों के कारण रायपुर स्मार्ट
सिटी की सूची शामिल हुआ
रायपुर, 24 मई 2016, रायपुर विकास
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने रायपुर शहर को स्मार्ट सिटी की सूची
में शामिल किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि
मुख्यमंत्री डॉ. रमन
सिंह व्दारा लगातार किए जा रहे विकास कार्यों के कारण रायपुर को स्मार्ट सिटी की
सूची में शामिल होने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रायपुर शहर
विकास के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण को जो भी जिम्मेदारी सौपेंगे उसे हम पूरी
शिद्दत के साथ पूरा करने को तैयार हैं. हम हमेशा से ही सकारात्मक भूमिका के विकास
और निर्माण कार्य के लिए तैयार हैं.श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में हो रहे समग्र विकास की
दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गत 12 सालों से जो लगातार प्रयास किया है
उसके कारण ही राज्य को कई उपलब्धियां मिली हैं. उन्होंने रायपुर को स्मार्ट सिटी
में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वैकेय्या नायडू के प्रति आभार व्यक्त किया है. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि रायपुर विकास
प्राधिकरण काफी पहले से ही स्मार्ट सिटी की दिशा में कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ
जैसी नगर विकास योजना पर काम कर रहा है. इसलिए प्राधिकरण को इस दिशा में अच्छा
खासा अनुभव भी है. रायपुर शहर विकास के लिए 1963 से कार्यरत रायपुर विकास
प्राधिकरण स्मार्ट सिटी की दिशा में अहम भूमिका के लिए तैयार है.