मजदूरों के श्रम का सम्मान होना ही चाहिए – श्री संजय
श्रीवास्तव
रायपुर,
01 मई 2018, रायपुर विकास प्राधिकरण में आज पहली बार मजदूर कर्मचारियों को मई दिवस
के अवसर पर सम्मानित किया गया. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने
प्राधिकरण के 13 महिला एवं पुरुष मजदूर कर्मचारियों को अपने कक्ष मे सम्मानित
किया. इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विकास और निर्माण में मजदूरों का काफी
महत्व है. वे अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही दिए गए कार्य को अपना खून
पसीना बहाकर पूरा करते हैं. उनके श्रम का सम्मान होना ही चाहिए.
मजदूर
कर्मचारियों को सम्मानित करने के इस विशेष मौके पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय
श्रीवास्तव, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आर. दीवान, मुख्य अभियंता
श्री जे.एस. भाटिया, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू ने मजदूर कर्मचारियों
में श्री बाबूलाल यादव, बिसेलाल यादव, शत्रुघन साहू, लीला साहू, श्रीमती पंच बाई,
श्रीमती राम बाई, श्रीमती नेम बाई, श्रीमती पुष्पा बाई, श्रीमती चंपा बाई, श्रीमती
महेशी बाई, श्रीमती ठगिया बाई, कीर्तन राम और अमर सिंह को उनकी रायपुर विकास
प्राधिकरण में दी जा रही सेवाओं क लिए श्रीफल और शाल दे कर सम्मानित किया गया. इस
अवसर पर प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार अवस्थी ने मजदूर दिवस को
रेखांकित करते हुए कहा कि सन् 1835 में मजदूरों के हक की लड़ाई की शुरुआत हुई थी.
जिसमें मजदूरों के कार्य के घंटों का निर्धारण किए जाने की मांग उठी. फलस्वरुप हर
नियोक्ता से 8 घंटे तक कार्य, 8 घंटे निजी जीवन और 8 घंटे सामाजिक कार्यों में
देने की मांग की गई. प्राधिकरण के मजदूर कर्मचारियो ने आज सम्मानित होने पर अपनी
खुशी जाहिर की और कहा कि हम पूरी निष्ठा से अपनी संस्था के लिए बरसों से कार्य
करते रहें है जिसका आज हमे सम्मान मिला है.