कमल विहार
में संपत्ति विक्रय,अनुबंध,स्थल निरीक्षण, प्लॉट का कब्जा भी
22 भूस्वामियों ने किया आरडीए के साथ अनुबंध
रायपुर, 22 अगस्त 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज से कमल विहार में प्लॉटों और
रो-हॉऊस डुप्लेक्स की ब्रिकी के लिए स्थल कार्यालय में एक नया प्रापर्टी सेल
कॉऊन्टर शुरु किया. यह सेल कॉऊन्टर प्राधिकरण कार्यालय के अतिरिक्त होगा. इस मौके
पर प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल, श्री रमेश सिंह ठाकुर और
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे भी उपस्थित थे.
प्रापर्टी सेल कॉऊन्टर
के शुरु होने के बाद आज कई लोग कमल विहार में प्लॉट और रो-हॉऊस डुप्लेक्स की
जानकारी लेने पहुंचे. प्राधिकरण की तीन सदस्यीय मार्केटिंग टीम ने कमल विहार स्थल
कार्य में पहुंचे लोगों को उपलब्ध प्लॉटों की जानकारी दी और इच्छुक लोगों को स्थल
पर प्लॉट भी दिखाया गया. कमल विहार में जिन भूमि स्वामियों ने योजना को बनाने के
लिए अपनी भूमि प्राधिकरण को दी है उनको अब प्राधिकरण पूर्ण रुप से विकसित भूखंड दे
रहा. ऐसे कई भूमि स्वामी आज कमल विहार पहुंचे और उन्होंने विकसित भूखंड प्राप्त
करने के लिए तैयार किए गए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जिसे वे अब पंजीयक कार्यालय में
जा कर अपने प्लॉट की रजिस्ट्री करवा सकेंगे. आज ऐसे ही 22 भूस्वामियों के ने अपने अनुबंधों
का निष्पादन किया.
उल्लेखनीय है कि गत
दिनों मंत्रालय में आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने समीक्षा बैठक में
कहा था कि प्लॉट विक्रय करने, अनुबंध करने की दिशा में आवेदकों एवं भूस्वामियों को
बेहतर सुविधाएं दी जाएं. इसी परिपेक्ष्य में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय
श्रीवास्तव ने निर्देश पर अब स्थल कार्यालय में संपत्तियों के विक्रय के लिए एक नया
सेल कॉऊन्टर शुरु किया गया है. प्रापर्टी सेल कॉऊन्टर में प्राधिकरण की मार्केटिंग
टीम सुबह 10.30 से शाम 5.30 तक उपलब्ध
रहेगी और आंगतुकों को प्लॉट व डुप्लेक्स से संबंधित सारी जानकारी देगी.
प्रापर्टी सेल कॉऊन्टर : - यहां आंगतुकों को कमल विहार में उपलब्ध
संपत्तियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. जिसमें भूखंडों व डुप्लेक्स की कीमत, मानचित्र
का अवलोकन, आवेदन पत्र के साथ जमा की जाने वाली राशि, किस्तों व अन्य दस्तावेजों तथा
आवेदन पत्र भरने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाएगा. सेल कॉऊन्टर से न
सिर्फ लोगों के समय की बचत होगी वरन संपत्ति खरीदने वालों को काफी सहूलियत भी होगी.
