Search This Blog

Apr 10, 2017

5 हजार से ज्यादा राशि का चेक, ड्रॉफ्ट, डेबिट - क्रेडिट कार्य से स्वीकार्य
रायपुर, 10 अप्रैल 2017, वसूली अभियान शुरु करने के बाद से रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में आवंटिती नगद राशि ले कर भुगतान करने को पहुंच रहे हैं. प्राधिकरण के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे ने ऐसे सभी आवंटितियों से अपील की है कि वे प्राधिकरण कोष में यदि 5 हजार रुपए से ज्यादा राशि जमा करना चाहते हो तो चेक, डिमांड ड्रॉफ्ट, डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड से बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं. डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के लिए प्राधिकरण व्दारा स्वाईप मशीन भी लगा रखी है इससे भी भुगतान किया जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण के आवंटिती अपनी संपत्तियों का भुभाटक, मासिक किस्त, प्रीमियम राशि का भुगतान सहित बकाया राशि का भुगतान करते हैं. श्री कावरे ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश के कारण प्राधिकरण पांच हजार रुपए से अधिक की नगद राशि नहीं ले सकता.

बोरियाखुर्द में बकाया भुगतान के लिए 150 आवंटितियों को नोटिस

रायपुर, 10 अप्रैल 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण ने डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना बोरियाखुर्द में मासिक किस्तों कr राशि व लंबे समय से बड़ी बकाया राशि जमा नहीं करने वाले लगभग 150 आवंटितियों को राशि जमा नहीं करने के कारण नोटिस दिया है. इसमें कहा गया है कि क्यों न राशि का भुगतान नहीं करने के कारण उनका फ्लैट्स का आवंटन रद्द कर दिया जाए. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि प्राधिकरण व्दारा कराए गए सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि बोरियाखुर्द में लगभग 75 प्रतिशत किरायेदार रह रहे हैं. वे न तो मकान मालिक को सूचना देते है और न ही बकाया राशि जमा करने में कोई रुचि लेते हैं. इस कारण बकाया वसूली बढ़ कर लगभग 4 करोड़ रुपए हो गई है.  इसलिए प्राधिकरण ने मार्च से अब तक कुल 146 फ्लैट्स सील किया है तथा 25 फ्लैट्स के नल कनेक्शन भी काटे हैं. श्री कावरे ने स्पष्ट रुप से कहा कि बकाया राशि जमा नहीं करने वाले आवंटितियों पर नियमित रुप से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.