5 हजार
से ज्यादा राशि का चेक, ड्रॉफ्ट, डेबिट - क्रेडिट कार्य से स्वीकार्य
रायपुर, 10 अप्रैल 2017, वसूली अभियान शुरु
करने के बाद से रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में आवंटिती नगद राशि ले कर
भुगतान करने को पहुंच रहे हैं. प्राधिकरण के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी.
कावरे ने ऐसे सभी आवंटितियों से अपील की है कि वे प्राधिकरण कोष में यदि 5 हजार
रुपए से ज्यादा राशि जमा करना चाहते हो तो
चेक, डिमांड ड्रॉफ्ट, डेबिट अथवा क्रेडिट
कार्ड से बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं. डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के लिए
प्राधिकरण व्दारा स्वाईप मशीन भी लगा रखी है इससे भी भुगतान किया जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि
प्राधिकरण के आवंटिती अपनी संपत्तियों का भुभाटक, मासिक किस्त, प्रीमियम राशि का भुगतान सहित बकाया राशि का भुगतान करते हैं. श्री कावरे
ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश के कारण प्राधिकरण पांच हजार रुपए से अधिक की
नगद राशि नहीं ले सकता.