मैकेनिक नगर का विस्तार, हीरापुर – जरवाय में ट्रांसपोर्टनगर, दलदल सिवनी में आवासीय-व्यावसायिक-ट्रांसपोर्ट व्यवसाय, सड्ढू में आवासीय योजना पर विचार मंथन
🔺 रायपुर, 5 मई 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण की नई योजनाओं हेतु कवायद एक बार फिर से शुरु हो गई है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल, श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया के साथ आज मैकेनिक नगर टाटीबंध, हीरापुर – जरवाय, दलदल सिवनी और सड्ढू का दौरा कर नई योजनाओं पर विचार मंथन किया.
🔺 आरडीए के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव आज अपनी टीम के साथ सबसे पहले टाटीबंध मैकेनिक गए. वहां स्थल निरीक्षण के बाद उन्होंने पाया की पुरानी योजना के साथ और उसके पीछे लगी रिक्त भूमि पर मैकेनिक नगर को और अधिक विस्तार दिया जा सकता है. इस हेतु उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सर्वेक्षण कर प्रारंभिक प्रस्ताव प्रस्तुत करें. इसके बाद वे हीरापुर - जरवाय गए जहां लोक निर्माण विभाग व्दारा नई बाईपास रोड का निर्माण किया जा रहा है. यहां स्थल का अवलोकन में यह पाया गया कि राष्ट्रीय राज मार्ग के पास होने के कारण इंदौर शहर में विकसित एक्सप्रेस वे योजना का विकास किया जा सकता है. इसलिए इसके बारे में योजना बनाने की प्रारंभिक तैयारी के निर्देश दिए गए. यहां से आरडीए की टीम दलदल सिवनी पहुंची. पूरी तरह से रिक्त भूमि के बारे में प्रारंभिक विचार करने पर आवासीय, व्यावसायिक, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के लिए उपयुक्त पाया गया. इसके बाद सड्ढू का भी अवलोकन किया गया जिसे आवासीय योजना के लिए उपयुक्त पाया गया. सड्ढू के आसपास पहले ही कई आवासीय प्रोजेक्ट चल रहे हैं तथा बलौदाबाजार रोड से वहां सीधी सड़क होने के कारण इस आवासीय योजना तैयार करने के लिए इसे काफी उपयुक्त पाया गया. इन सभी योजनाओं के लिए प्राधिकरण राज्य शासन से भूमि की मांग करेगा.