रायपुर 23 अगस्त 2015, स्कूल ऑफ प्लॉनिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली के बैचलर ऑफ
प्लानिंग के 32 छात्र – छात्राओं ने आज अपने स्टडी टूर के अंतर्गत कमल विहार क्षेत्र
का दौरा कर इसकी योजना और इसकी लैंडपूलिंग प्रणाली को समझा.
संस्था की एसोसियेट
प्रोफेसर डॉ. पूनम प्रकाश के साथ आए इस अध्ययन दल पहले स्थल कार्यालय गया. वहां रायपुर
विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने कमल विहार योजना
के संबंध में योजना की अलग – अलग स्तर पर प्लॉनिंग, भूमि अर्जन, भूस्वामियों के
साथ जनभागीदारी, निर्माण कार्य, भूखंडों के विक्रय और उसकी मार्केटिंग के संबंध
में विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद छात्र – छात्राओं के विभिन्न सवालों तथा जिज्ञासाओं
का समाधान किया गया. कल इन छात्रों को प्राधिकरण कार्यालय में योजना के सलाहकार बिल्टक्रॉफ्ट
व्दारा योजना की अवधारणा के संबंध में पावर पांइट प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत
जानकारी दी जाएगी.