रायपुर, 19 जनवरी 2018, रायपुर विकास
प्राधिकरण ने आज वर्ष 2018 का कैलेन्डर जारी किया. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय
श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर.दीवान, मुख्य
अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अशासकीय सदस्य
श्री गोपी साहू, श्री नारद कौशल, श्री रविन्द्र बंजारे,
श्रीमती सुनयना शुक्ला व श्रीमती एम. लक्ष्मी की उपस्थिति में इसका औपचारिक रुप से
विमोचन किया गया. इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. आरडीए
के अध्यक्ष ने प्राधिकरण के कैलेन्डर में शासकीय अवकाश,ऐच्छिक अवकाश को सभी के लिए
उपयोगी बताया. कैलेन्डर में प्राधिकरण की विकास गतिविधियों की तस्वीरें भी लगाई गई
है.