Search This Blog

Oct 28, 2016

कमल विहार में 22 दिनों में 64 करोड़ रुपए की बिक्री

कमल विहार के प्लॉटों की लगातार बम्पर सेल  

आवासीय के लिए छूट 12 से बढ़ कर 15 प्रतिशत  

 📌 रायपुर, 27 अक्टूबर 2016, दीपावली के त्योहार के अवसर पर कमल विहार योजना में प्लॉट लेने की होड़ सी मच गई है. रायपुर विकास प्राधिकण व्दारा      30 प्रतिशत की छूट देने के बाद लगातार अब बम्पर सेल हो रही है. आज हुई निविदा में प्राधिकरण के 38 प्लॉट 10.59 करोड़ रुपए में बिके. गत 22 दिनों में ही प्राधिकरण ने लगभग 64 करोड़ रुपए की संपति बेची है. वहीं प्राधिकरण ने गत दिनों संचालक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अब आवासीय प्लॉटों में एक मुश्त भुगतान करने की स्थिति में दी जाने वाली 12 प्रतिशत की छूट को बढ़ा कर 15 प्रतिशत कर दिया है.   
60 फुट की छोटी दुकानें पांच गुना अधिक दर पर बिकी
📌 यही नहीं वरन रायपुर विकास प्राधिकरण को आज कमल विहार में बस शेल्टर की 15 दुकानें को लिए नागरिकों ने निर्धारित ऑफसेट दर से लगभग पांच गुना अधिक दर का रेट भरा. प्राधिकरण व्दारा 60 वर्गफुट की छोटी दुकानों को किराये पर देने के लिए 14 रुपए प्रति वर्गफुट की ऑफसेट दर रखी थी. किन्तु इसमें भी लोगों में जम कर स्पर्धा हुई तथा अधिकतम 70 रुपए की दर भरी गई. प्राधिकरण की लगातार हो रही ऐसी बम्पर सेल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि लोगों की बढ़ती मांग यह बता रही है कि कमल विहार का विकास और निर्माण कार्य लोगों का काफी पसंद आया है तथा लोग कमल विहार में अपना बिजनेस और अपना मकान बनाना चाहते हैं. 
22 दिनों में 64 करोड़ की सेल
📌 प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने आज हुई निविदा और आवेदन पत्रों की जानकारी देते हुआ बताया कि सेन्ट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) के लिए कुल 74 निविदाएं आई जिसमें स्पर्धा के कारण 34 लोगों को ही प्लॉट मिला पाया. इसके अतिरिक्त सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक का एक प्लॉट, सेक्टर लेवल व्यवासासिक का एक तथा दो आवासीय प्लॉट बिके हैं. इससे प्राधिकरण को 10.59 करोड़ की आवक होगी. श्री कावरे ने आगे बताया कि प्राधिकरण ने गत 7 अक्टूबर को बिजनेस प्लॉटों में 30 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की थी उसके बाद से नागरिकों ने लगातार प्लॉट खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.