Search This Blog

Dec 16, 2015

कमल विहार के विकास कार्य की गति धीमी पर एलएंडटी को नोटिस

आरडीए अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने एलएंडटी को लगाई कड़ी फटकार
रायपुर, 16 दिसंबर 2015, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कमल विहार योजना के विकास कार्य की धीमी गति पर निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी)
को कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने आरडीए के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कंपनी को नोटिस दें और उस पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करें. साथ ही शेष बचे कार्यों को शीघ्रता से करने के लिए टाईम प्लॉन बना कर प्रस्तुत करें. उन्होंने आज प्राधिकरण के अधिकारियों, प्रोजेक्ट मैंनेजमैंट कंसल्टेंट और लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनियर के साथ कमल विहार का स्थल निरीक्षण किया.

अपने तीन घंटें के दौरे में आरडीए अध्यक्ष ने उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार कमल विहार के अलग – अलग सेक्टरों में छोड़ी जाने वाली भूमि का अवलोकन किया. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे शीघ्र ही इन भूमियों का तहसीलदार रायपुर के माध्यम से सीमांकन कर योजना के अभिन्यास में संशोधन करवाएं. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जिस क्षेत्र का सीमांकन हो चुका है उन पर विकास कार्य की गति बढ़ाई जाए.
कमल विहार में अधोसंरचना विकास का काम कर रही निर्माण कंपनी लार्सन एंड टब्रो के कार्यों का अवलोकन के दौरान उन्होंने पाया कि कंपनी को दिया गया समय से काफी पीछे चल रहा है, साथ ही उनके व्दारा काम की तुलना में काफी कम कर्मचारी लगाए गए हैं. इस कारण कार्य की
गति काफी धीमी है. सेक्टर एक में अधूरे पड़े स्पिलवे तथा सड़क के सामने बन रहे नाले का कार्य भी कई महीनों से बंद पड़ा है. कमल विहार में पानी की आपूर्ति के लिए बनाई जा रही 5 पानी की टंकियों (सम्पवेल) का काम भी काफी धीमा है. इस पर आरडीए अध्यक्ष ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए आरडीए के अधिकारियों को एलएंडटी कंपनी व्दारा अब तक किए गए समस्त कार्यो की समीक्षा कर उसमें की गई देरी पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आज जब हम कई सेक्टरों में विकसित भूखंडों का कब्जा लोगों को दे रहे हैं तब उन्हें भवन एवं निर्माण के लिए पीने का पानी और बिजली की आपूर्ति भी जल्द से जल्द देनी होगी. बिजली के संबंध में उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी से फोन पर बातचीत कर उन्हें कहा कि विद्युत विस्तार के कार्य का प्राकंलन स्वीकृति की प्रक्रिया में है इसीलिए  कमल विहार में भूखंडधारियों को शीघ्र विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए. इसके बाद उन्होंने कमल विहार में विकसित किए जा रहे ऑक्सीजोन के कार्य अवलोकन कर वन विभाग के अधिकारियों को वहीं से फोन पर निर्देशित किया कि वे पौधों को ठीक से विकसित करने के लिए नियमित रुप से इसका निरीक्षण कर आवश्यक्तानुसार पानी-खाद इत्यादि नियमित रुप से देने की व्यवस्था करें. श्री श्रीवास्तव ने कमल विहार योजना में बड़े भूखंडों पर एम.आई.जी फ्लैट्स निर्माण के लिए बड़े भूखंडों की चिन्हित करने का निर्देश भी दिया.

स्थल निरीक्षण के दौरान ग्राम डूंडा के पार्षद प्रतिनिधि श्री कमल साहू ने गांव के तालाब में पानी भरने की व्यवस्था का अनुरोध किया. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इसके लिए जल संसाधन विभाग के माध्यम से अनुरोध करना होगा, इसके लिए वे भी संबंधित अधिकारियो से चर्चा करेंगे. श्री संजय श्रीवास्तव के साथ स्थल निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त सीईओ श्री यू.एस. अग्रवाल. मुख्य अभियंता श्री जे. एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी.आर. नारंग, पीएमसी के टीम लीटर श्री संजय वर्मा, एलएंडटी के इंजीनियर श्री रंजीत सहित प्राधिकरण के कई इंजीनियर एवं अधिकारी उपस्थित थे.