Search This Blog

Jan 20, 2016

कमल विहार में नियमित बिजली पानी की सुविधा अप्रैल अंत से

रायपुर, 20 जनवरी 2016, कमल विहार के कई सेक्टरों में आवंटितियों ने अपने घर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है. रायपुर विकास प्राधिकरण ऐसे आवंटितियों को भवन निर्माण के लिए टैंकरों के माध्यम से रियायती दर पर पानी दे रहा है. साथ ही छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के सहयोग का साथ विद्युत कनेक्शन भी उपलब्ध करा रहा है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने गत दिनों एक बैठक के दौरान निर्देश दिया था कि प्लॉट आवंटन के साथ ही बिजली व पानी की बुनियादी सुविधाएं भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाना चाहिए.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया के साथ आज कमल विहार का स्थल निरीक्षण कर इंजीनियर्स को निर्देश दिया कि वे अप्रैल माह के अंत तक आवंटितियों को पीने का पानी और नियमित रुप से स्थायी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें. पूरे कमल विहार में पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण व्दारा कमल विहार के सेक्टर 2,15ए, 7ए, 13 व 5 में पांच रिजरवायर का निर्माण किया जा रहा है. इन सबके तैयार हो जाने के बाद पूरे कमल विहार को 14.95 एमएलडी पानी उपलब्ध होगा. इनमें सबसे पहले सेक्टर 2 का रिजरवायर तैयार हो रहा है जिसकी पानी संग्रहण की क्षमता 2.5 एमएलडी अर्थात 25 लाख लीटर होगी. प्राधिकरण व्दारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहयोग से फिल्टर प्लांट से योजना क्षेत्र तक 3.20 किलोमीटर की 600 मिलीमीटर व्यास के डीआई पाईप लाईन बिछाई गई है, जिसके लिए 6 करोड 96 लाख रुपए का भुगतान भी किया गया है. मुख्य पाईप लाईन के अतिरिक्त विकसित किए गए सेक्टरों में हर भूखंड तक पानी की पाईप लाईन पहले ही बिछाई जा चुकी है. इसलिए रिजरवायर के तैयार होते ही भूखंडधारियों को पीने का पानी दिया जा सकेगा.
उल्लेखनीय है कि कमल विहार में बड़े प्लॉटों को छोटा करके विक्रय करने पर लोगों से इसे अच्छा प्रतिसाद मिला और लोगों ने हाथों हाथ भूखंड खरीदे. वर्तमान में कमल विहार में आवासीय भूखंडों की दर लीज पर 1402 रुपए, फ्रीहोल्ड पर 1696 रुपए, व्यावसायिक के सीबीडी क्षेत्र में 2680 रुपए, सेक्टर लेबल व्यावसायिक रुपए 2245 रुपए, सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक रुपए 2094, शैक्षणिक भूखंड 696 रुपए तथा स्वास्थ्य प्रयोजन के भूखंडों की दर 1392 रुपए प्रति वर्गफुट है.