रायपुर, 20 मार्च 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण का वर्ष बजट
2017 -18 का बजट कल 21 मार्च को कमल विहार योजना के स्थल कार्यालय में प्रस्तुत
होगा. आरडीए के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव का यह दूसरा बजट होगा. बजट हेतु प्राधिकरण
के संचालक मंडल की बैठक कल प्रातः 11 बजे होगी जिसकी अध्यक्षता श्री संजय
श्रीवास्तव करेंगे. संचालक मंडल के सदस्य सचिव व प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी श्री एम.डी. कावरे संचालक मंडल के समक्ष बजट का प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे.
इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश
सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री नारद कौशल, श्री रविन्द्र
बंजारे, श्रीमती सुनयना शुक्ला, श्रीमती एम. लक्ष्मी व समस्त शासकीय सदस्य उपस्थित
रहेंगे.
* रायपुर शहर विकास की संस्था * * 1963 से कार्यरत संस्था * * लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस * * इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस से सम्मानित
Search This Blog
Mar 20, 2017
कमल विहार में बिजनेस के प्लॉट पर 15% आवासीय प्लॉटों पर 10% की छूट 31 मार्च तक
समय पूर्व भुगतान पर
12% की अतिरिक्त छूट भी
रायपुर, 20 मार्च 2017, ब्याज में बचत की छूट का लाभ देने के
लिए रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना में प्लॉट खरीदने की छूट 31 मार्च 2017
तक है. इसमें व्यावसायिक, सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक के प्लाटों पर 15 प्रतिशत तथा
2 हजार वर्गफुट से बड़े आकार के आवासीय प्लॉटों पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही
है. इसके अतिरिक्त समय पूर्व भुगतान करने पर 12
प्रतिशत की छूट प्रो रेटा आधार पर दी जा रही है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे ने
बताया कि कमल विहार योजना के फाइनेंशियल मॉडल के आधार पर अध्यक्ष श्री संजय
श्रीवास्तव के निर्देश पर गत अक्टूबर - नवंबर में 45 दिनों के लिए व्यावसायिक
प्लॉटों में 30 प्रतिशत और आवासीय 15 प्रतिशत की छूट दी गई थी जिसमें लोगों ने सभी
प्रकार के प्लॉटों में अपनी रुचि दिखाई थी फलस्वरुप कमल विहार में रिकार्ड तोड बिक्री
हुई. श्री कावरे ने कहा कि कमल विहार में आधुनिक अधोसंरचना विकास के दिशा में लगभग
90 प्रतिशत कार्य हो गया है तथा यह प्रयास किया जा रहा है कि शेष कार्य भी शीघ्र
पूरा हो.