रायपुर, 27 जनवरी 2016, भारत के संविधान की आज पूरा विश्व
प्रशंसा करता है क्योंकि इसमें छोटे व्यक्ति से ले कर बड़े व्यक्ति तक के हित और
समान अधिकार की बातें लिखी हैं जिनका हम पालन करते हैं. गणतंत्र दिवस के दिन हमें
उन वीरों और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियोंको याद करने का दिन हैं जिनके
संघर्षों के कारण हम आजाद हैं. हमारा संविधान पहले से ही काफी मजबूत है. यह बातें रायपुर
विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर
कही. उन्होंने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और संविधान निर्माता
डॉ. बाबा साहब आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण भी संविधान
में दिए प्रावधानों के अनुरुप अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है और हमें जनहित
के संविधान के अनुसार री कार्य को और बेहतर तरीके से करते रहना चाहिए.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण के बाद अधिकारियों
और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित
जवाहरलाल नेहरु, बाबा साहब आंबेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के निर्माण में
काफी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने याद दिलाया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत की
आजादी के बाद 600
से ज्यादा रियासतों को मिला कर
एक करने का एक बड़ा काम किया. यह देश को जोड़ने का अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य
था. उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि यहां सभी लोग अच्छे
से कार्य कर रहे हैं. हमारे काम में चुनौतियां जरूर है पर हम अपने अध्यक्ष के
नेतृत्व में हर चुनौतियों का सामना कर सकते हैं. इस अवसर पर प्राधिकरण की अतिरिक्त
सीईओ श्री यू.एस.अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता श्री पी. आर. नारंग, कार्यपालन अभियंता
श्री श्रीचंद झा, श्री अनवर खान, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह
सेंगर, सचिव अब्दुल आरिफ सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.