Search This Blog

May 18, 2011

श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने आरडीए सीईओ का कार्य संभाला

आरडीए में पहली औपचारिक मुलाकात करते हुए
          श्री सुनील कुमार सोनी और श्री ए. के अग्रवाल
रायपुर 18 मई 2011, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी, उपाध्यक्षव्दय श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा से मुलाकात की.
इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि श्री अग्रवाल एक अच्छे व कुशल प्रशासक है वे उनके साथ नगर निगम भी आयुक्त के रुप में कार्य कर चुकें है तथा अब रायपुर विकास प्राधिकरण में भी वे बेहतर कार्य करेगें. इसके बाद श्री अग्रवाल ने प्राधिकरण की सभी शाखा के अधिकारियों से मुलाकात कर प्राधिकरण की वर्तमान योजनाओं की जानकारी ली.
श्री अग्रवाल रायपुर विकास प्राधिकरण के 2004 में पुनर्गठन के बाद चौथे मुख्य कार्यपालन अधिकारी है. वे 2000 बैच के आई.ए.एस अधिकारी है. इसके पूर्व वे रायगढ़ और कोरबा के कलेक्टर रह चुके हैं.