Search This Blog

May 31, 2013

आरडीए के मानचित्रकार प्रकाश कोमरे 36 साल बाद सेवानिवृत


संस्था के लिए काम करने वाले याद किए जाते हैं श्री सुनील सोनी

रायपुर, 31 मई 2013, रायपुर विकास प्राधिकरण में कार्यरत मानचित्रकार श्री प्रकाश कोमरे आज लगभग 36 वर्ष की सेवा के बाद सेवा निवृत हो गए. उन्होंने अप्रैल 1977 में सहायक मानचित्रकार के पद पर कार्य करना शुरु किया था. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने आज उन्हें श्रीफल शाल के साथ 8.18 लाख रुपए का चेक देते हुए कहा कि श्री कोमरे ने प्राधिकरण के विकास कार्यों की विभिन्न योजनाओं के बनाने में महती भूमिका का निभाई है. श्री सोनी ने कहा कि कोई व्यक्ति शिकायत करते हुए काम करता है तो कोई संस्था के लिए लगातार काम करता है. संस्था के लिए काम करने वाले याद किए जाते हैं.
श्री कोमरे को आज प्राधिकरण परिवार ने बिदाई दी और उनके दीर्घ व स्वस्थ जीवन की कामना की. बिदाई के मौके पर अध्यक्ष श्री सुनील सोनी, उपाध्यक्ष श्री रतन लाल डागा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेश कुमार अग्रवाल, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी.आर. नारंग, कार्यपालन अभियंता श्री पी.एम, कोल्हे, सहायक अभियंता श्री अनवर खान, के.पी. देवांगन, श्री अनिल गुप्ता, मुख्य लेखाधिकारी श्री विवेक मिश्रा सहित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, सचिव अब्दुल आरिफ सहित प्राधिकरण के कई अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे.