Search This Blog

May 10, 2023

आरडीए के विकास कार्यो के लिए दो ट्रैक्टर और ट्रॉली लोकार्पित


रायपुर, 10 मई 2023/ रायपुर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में नियमित रुप से जलप्रदाय,रखरखाव,विकास कार्यों के लिए दो नए टैक्टर और एक ट्राली का लोकापर्ण किया गया। भक्त माताकर्मा कॉमप्लेक्स में उपाध्यक्ष श्री सूर्यमणि मिश्रा व श्री शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्रीमती ममता राय, श्री हिरेन्द्र देवांगन ने श्रीफल तोडकर व माल्यापर्ण कर नए टैक्टर और ट्रॉली को तकनीकी शाखा को कार्य के लिए सौंपा। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता आर.के.जैन, सुरेश कुंजाम, सहायक अभियंता सुशील शर्मा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, उप अभियंता नरेन्द सिंह पैकरा, ऋषि कुमार, कार्य सहायक राजकुमार अवस्थी,देवाशीष भादुड़ी उपस्थित थे।