Search This Blog

Dec 9, 2016

बोरियाखुर्द के 1984 एलआईजी फ्लैट्स की बुकिंग 13 दिसंबर से

2 बीएचके फ्लैट्स, कीमत 7.86 लाख, कारपेट एरिया 519 वर्गफुट, 
निर्माण ढ़ाई साल में, 31 दिसंबर तक होगा पंजीयन 
रायपुर, 09 दिसंबर 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत बोरियाखुर्द में 1984 एलआईजी फ्लैट्स की बुकिंग 13 दिसंबर से शुरु होगी. प्राधिकरण कार्यालय में अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल व रमेश सिंह ठाकुर व संचालक मंडल के सदस्यों ने आज इसके आवेदन पत्र, नियम एवं शर्तों की पुस्तिका का विमोचन किया.  
प्राधिकरण के अध्यक्ष के अनुसार ये फ्लैट्स ढ़ाई साल में बन कर तैयार हो जाएंगे. प्रत्येक फ्लैट की कीमत लगभग 7.86 लाख रुपए तथा कारपेट एरिया 519 वर्गफुट होगा. य़ोजना की लागत लगभग 155.94 करोड रुपए आंकी गई है. पुस्तिका विमोचन के अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रवि्द्र बंजारे, श्रीमती सुनयना शुक्ला, श्रीमती एम. लक्ष्मी,अतिरिक्त सीईओ श्री एस. आर. दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया भी उपस्थित थे.

प्राधिकरण कार्यालय में आज पत्रकारों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले 1984 एलआईजी फ्लैट्स में निर्माण कार्य की गुणवता पर पूरा ध्यान रखा जाएगा. इस निर्माण योजना में बनने वाले फ्लैट्स के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी प्रावधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत प्रस्तावित 944 एलआईजी फ्लैट्स के लिए 1512 आवेदन प्राप्त हुए थे. श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि इंद्रप्रस्थ के एलआईजी फ्लैट्स में दो कमरों की सुविधा, नागरिकों की क्रय शक्ति के अनुसार कम कीमत के फ्लैट्स होने, योजना का शहरी क्षेत्र में होने, आवागमन की सुविधा, चौड़ी सड़कों की उपलब्धता, केन्द्र सरकार व्दारा लंबी अवधि के ऋण व ब्याज राशि में अनुदान के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना काफी लोकप्रिय हुई है. जनता की लगातार मांग के कारण रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरुप प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत और एलआईजी फ्लैट्स  निर्माण का निर्णय लिया है. उन्होंनें कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के ऐसे परिवारों को जिनके किसी भी सदस्य के पास भारत के किसी भी भाग मे अपने स्वामित्व का कोई पक्का मकान नहीं है उनके लिए यह योजना विशेष रुप से लाई गई है. इसमें भी महिलाओं के नाम पर फ्लैट्स आवंटन को प्राथमिकता दी गई है.
बोरियाखुर्द के एलआईजी फ्लैट्स योजना की अधोसंरचना की चर्चा करते हुए आरडीए के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि योजना 24 x 7 घंटे पीने का पानी की आपूर्ति हाईड्रो न्यूमैटिक पंप के माध्यम से होगी. नाली के पानी के लिए सीवरेज नेट वर्क तथा बारिश के पानी की निकासी के लिए स्ट्रॉम वॉटर पाईप लाईन का प्रावधान किया जाएगा. विद्युत एवं दूर संचार के लिए केबल नेटवर्क की व्यवस्था होगी. फ्लैट्स की भीतरी दीवारों में व्हॉईट वॉश, बाहरी दीवारों पर वॉटरप्रूफ सीमेंट पेंट, रसोई के प्लेटफार्म में राजिम का पत्थर / रेड फ्लैग स्टोन तथा स्टील का सिंक तथा एक्जॉस्ट फैन लगाने की व्यवस्था होगी. ऊपर की मंजिलों में आने जाने के लिए हर ब्लॉक में 6 यात्रियों वाली सार्वजनिक लिफ्ट की सुविधा होगी. स्ट्रीट लाईटिंग के लिए सिंगल व डबल आर्म पोल से प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी. यहां सड़क डामरीकृत होंगी जिसमें किनारों पर पेवर ब्लॉक्स लगाए जाएंगे. साथ ही हरा भरा उद्यान भी होगा. फ्लैटस के पंजीयन में अनुसूचित जाति / जनजाति, पिछड़ा वर्ग, शासकीय / शासन के उपक्रम/ स्थानीय संस्थाएं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सैनिक व भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक विकलांग,निराश्रित व साधनहीन विधवा महिला तथा तृतीय लिंग समुदाय के लिए आरक्षण की राज्य शासन के नियमानुसार सुविधा दी गई है. एलआईजी फ्लैट्स का पंजीयन 31 दिसंबर 2016 तक कराया जा सकता है. आवेदन पत्र नियम एवं शर्ते प्राधिकरण कार्यालय में कार्यालयीन दिवस व समय में दोपहर 3.00 बजे तक 5 सौ रुपए का नगद भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked