Search This Blog

Jan 25, 2018

बोरियाखुर्द में 13.47 लागत वाले 192 फ्लैट्स का भूमिपूजन संपन्न

 बोरिया निवासियों को मिलेंगे 192 नए पड़ोसी – श्री संजय श्रीवास्तव
🔘 रायपुर, 25 जनवरी 2018, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 13.47 करोड़ रुपए की लागत से बोरियाखुर्द में आज 192 एलआईजी फ्लैट्स का भूमिपूजन रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, पार्षद श्रीमती यशोदा साहू, रायपुर ग्रामीण विधायक के प्रतिनिधि के रुप में श्री पंकज शर्मा और जंयत साहू, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर.दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया संचालक मंडल सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्रीमती सुनयना शुक्ला व श्रीमती एम.लक्ष्मी उपस्थित थी.

🔘 प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी के संकल्प कि सन् 2022 तक सबको आवास देने की दिशा में प्राधिकरण भी अपनी हिस्सेदारी निभा रहा है. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण अपनी विभिन्न योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के अतंर्गत लगभग 5000 मकान बना रहा है. जिसमें ईडब्लूएस और एलआईजी फ्लैट्स शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण बेहतर क्वालिटी का मकान बना कर देगा. श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि हम बोरियाखुर्द की श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के लोगों को कुछ समय बाद 192 ऩए पड़ोसी देने जा रहे हैं. लोग चाहें तो उसमें अपने परिजनों के लिए भी फ्लैट्स का पंजीयन भी करा सकते हैं. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर ने अपने संबोंधन में कहा कि प्राधिकरण आवासहीन लोगों को छत देने के लिए लगातार कार्य कर रहा है. प्राधिकरण ने बसाहट की योजना को भी महत्व दिया है.

🔘 प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उपस्थितजनों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत बनने वाले फ्लैट्स की कीमत लगभग 7.86 लाख होगी. इसमें दो बैड किचन व हॉल की सुविध होगी साथ ही लिफ्ट और पार्किंग की व्यवस्था भी होगी. फ्लैट्स के लिए बैंकों से आवास ऋण लेने पर केन्द्र सरकार व्दारा 6 लाख रुपए के ब्याज राशि में 6.5 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी. इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि श्री कमल साहू सहित बोरियाखुर्द वैष्णोदेवी महिला मंडल स्व सहायता समूह की श्रीमती कृष्णा सिंह श्रीमती सुनीता जंघेल, श्रीमती दुर्गेशवीर चन्द्राकर,श्रीमती अनिया यादव,श्रीमती शमीमा बेगम,श्रीमती इन्द्रा बंजारे,श्रीमती अनिता सोनी, सुषमा चौहान, अर्चना शर्मा, खेमराज बाकरे, रजनीश ठाकुर, राजेन्द्र साहू, रोमन बिजोप्रधान, कमल सोनकर, ओम साहू, श्रीकांत तिवारी, और तरुण नंद सहित कई नागरिक उपस्थित थे.