रायपुर 18 मार्च 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने आज कार्यालय परिसर में उपाध्यक्ष श्री रतन लाल डागा,श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा और प्राधिकरण कर्मचारियों के साथ होली खेली.इस मौके पर कर्मचारियों ने संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सेंगर,उपाध्यक्ष चंदूलाल के साथ पदाधिकारियों को रंग बिरंगे गुलाल का टीका लगाया.
* रायपुर शहर विकास की संस्था * * 1963 से कार्यरत संस्था * * लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस * * इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस से सम्मानित
Search This Blog
Mar 18, 2011
कमल विहार में अब कोई भ्रम नहीं
भूअर्जन के लिए 17 करोड़ रुपए की पहली किश्त मिली
अप्रैल में भूमि पूजन के बाद शुरु होगा रिंग रोड का काम
आरडीए का विकासोन्मुखी बजट 29 मार्च को
आरडीए का विकासोन्मुखी बजट 29 मार्च को
श्री सोनी ने कहा कि सेन्ट्रल बैंक ने कमल विहार योजना में अधोसंरचना विकास हेतु 500 करोड रुपए का ऋण स्वीकृत किया है. यह ऋण बिना गांरटी के स्वीकृत किया गया एक प्रोजेक्ट लोन है.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि कमल विहार देश की एक सर्वश्रेष्ठ योजनाओं में से एक है जो मास्टर प्लॉन के अनुसार है. योजना में रिंग रोड निर्माण की निविदा के बाद मास्टर प्लॉन की सड़कों की निविदा भी जारी कर दी गई है जो 8 अप्रैल को खुलेगी. उन्होंने कहा कि कमल विहार योजना में अधिकांश भूस्वामियों ने विकसित भूखंड लेने की सहमति दे दी है. जिन भूस्वामियों ने सहमति नहीं दी है उन्हे मुआवजे देने हेतु सेन्ट्रल बैंक से 17 करोड़ की राशि पहली किश्त के रुप में ली गई है उन्होंने कहा कि कैबिनेट में हुए निर्णय के अनुसार जिन लोगों को अतिरिक्त भूमि दी जानी है उस संबंध में उन्हें सूचित कर दिया गया है कि वे 25 मार्च तक इस संबंध में अपना आवेदन प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत कर दें.
श्री सोनी ने बताया कि रायपुर विकास प्राधिकरण का विकासोन्मुखी बजट 29 मार्च को प्रस्तुत किया जाएगा. आज की प्रेस कॉंफ्रेस में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा भी उपस्थित थे.