Search This Blog

Nov 7, 2016

🔘 राज्योत्सव में आगंतुकों के सवाल और आरडीए अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के जवाब

राज्योत्सव 2016  में आरडीए की प्रदर्शनी
📌 रायपुर, 07 नवंबर 2016, नया रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन व्दारा आयोजित राज्योत्सव 2016 में रायपुर विकास प्राधिकरण ने सन् 2004 से अपनी विकास और निर्माण की उपलब्धियों, विकास योजनाओं की प्रगति तथा विक्रय योग्य संपत्तियों के संबंध में जानकारी देने हेतु एक स्टॉल लगाया गया था इस अवसर पर आरडीए के सीईओ श्री एम.डी. कावरे भी उपस्थित थे.. 

📌 प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने राज्योत्सव के अंतिम दिन इस मेले में आंगतुकों से मुलाकात की और उनके व्दारा पूछे गए कई सवालों का एक एक कर उत्तर दिया. इससे लोगों में काफी संतुष्टि रही. आगंतुकों ने प्राधिकरण के विकास और निर्माण कार्यों तथा उसकी योजनाओं को काफी सराहा. श्री श्रीवास्तव ने भी इस मौके पर कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण एक भरोसेमंद संस्था है जिसका लोगों पर काफी विश्वास है. यह संस्था लगातार गुणवत्ता पूर्वक विकास और निर्माण कार्य कर रही है.इसीलिए देश – विदेश में बसे लोगों ने भी प्राधिकरण पर काफी भरोसा कर रायपुर शहर में अपने लिए प्रापर्टी ली है.