रायपुर विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण कार्यक्रम
रायपुर, 3 नवंबर 2016, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को पूरे देश में एक रोल मॉडल की तरह विकसित करने में रायपुर विकास प्राधिकरण की एक महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव और उनकी टीम का जिक्र करते हुए कहा कि कि यह टीम प्राधिकरण को नई ऊंचाईयों तक ले जाने की क्षमता रखती है. श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि प्राधिकरण आने वाले दिनों में कमल विहार के नाम से जाना जाएगा. वे आज रायपुर विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे.
श्री अग्रवाल ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. इसमें अध्यक्ष के रुप में राजकुमार अवस्थी, उपाध्यक्ष क्रिमसन बैनेट, सचिव अब्दुल आरिफ, सह सचिव विश्राम सिंह यादव, कोषाध्यक्ष मन्नूलाल सिन्हा तथा उपकोषाध्यक्ष के रुप में दुकलहाराम यादव ने कर्मचारी हितों तथा कर्तव्य के प्रति सचेत हो कर कार्य करने की शपथ ली.
इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि प्राधिकरण में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच कार्य का एक अच्छा माहौल है. उन्होंने कहा कि वे कर्मचारियों के हित में उनके सामने जो भी दायित्व आएगा वे उसका कंधे से कंधे मिला कर निराकरण करेंगे. नवनिर्वाचित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार अवस्थी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे कर्मचारी हितों में नियमित रुप से काम करते रहेंगे.
इस कार्यक्रम में प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू व श्रीमती सुनयना शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.ड़ी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस. आर. दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, ट्रेड यूनियन कौंसिल के संयोजक श्री एच. पी. साहू, राज्य निगम मंडल कर्मचारी संघ के प्रातांध्यक्ष श्री आर.पी. गोस्वामी, औद्योगिक केन्द्र विकास निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री जे.पी. मिश्रा, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के उप प्रातांध्यक्ष श्री अजय तिवारी, प्रदेश महांमंत्री एवं प्रवक्ता श्री विजय झा, खनिज विकास निगम के श्री प्रफुल्ल शर्मा, बैंक एम्पलाईज एसोसियेशन के महामंत्री श्री सनद चटर्जी, केन्द्रीय कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महामंत्री श्री सुधाकर चिल्मवार, चेम्बर्स ऑफ कार्मस के प्रदेश मंत्री श्री भरत जैन, निगम मंडल कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय सचिव श्री अनिल शर्मा उपस्थित थे.