Search This Blog

Feb 15, 2016

बोरियाखुर्द में आरडीए के सघन साफ – सफाई अभियान की शुरुआत

किरायेदारों ने फ्लैट्स का बकाया नहीं दिया तो होंगे सील
रायपुर15 फरवरी 2016, बोरियाखुर्द में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के छह हजार लोगों को राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए रायपुर विकास प्राधिकण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज वहां स्वयं पहुंच कर साफ सफाई की शुरुआत की.
आरडीए के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव आज प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे और मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया के साथ योजना के उन सभी क्षेत्रों का मुआयना किया जहां जहां गंदगी फैली थी. स्थानीय नागरिकों के साथ उन्होंने यह पाया की खुली नालियों में निवासियों ने काफी मात्रा में कचरा, पालिथीन की पन्नियां फेकी हुई है जिसके कारण नालियां अवरुध्द हो गई है. इस पर आरडीए अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नाली के अंतिम छोर से जहां वे शुरु होती है उस ओर सफाई करना शुरु करें और जहां से नालियां शुरु हुई है वहां तक नालिया साफ करें. इससे नालियां जल्दी साफ होंगी. 1800 फ्लैट्स के हर ब्लॉक के बीच फैले कचरे पर श्री श्रीवास्तव ने लोगों को समझाईश दी कि वे स्वयं सफाई के प्रति जागरुक रहें और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखें । इससे वे स्वस्थ्य रहेंगे. 
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले श्री श्रीवास्तव ने नागरिकों की मांग पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना बोरियाखुर्द में नियमित रुप से साफ सफाई के लिए सफाई के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. इसके बाद प्राधिकरण ने एक सफाई ठेकेदार की नियुक्ति की, जो नियमित रुप से पूरे क्षेत्र की सफाई करेगा. क्षेत्र के भ्रमण के दौरान श्री श्रीवास्तव ने पाया कि एक व्यक्ति ने अपने फ्लैट्स के समक्ष पूजा स्थल के निर्माण के उद्देश्य से वहां एक प्लेटफार्म का निर्माण कर लिया है जिससे वहां के नागरिकों को आने वाले समय में परेशानी होती. आरडीए अध्यक्ष ने अधिकारियों के इसे तत्काल हटाने का निर्देश दिया. कुछ लोगों ने इन फ्लैट्स पर रह रहे किरायेदारों व्दारा सहयोग नहीं किए जाने की शिकायत की. तो कुछ लोगों ने कहा कि बकाया राशि वसूली करने के लिए यहां लगाए जाने वाले कैम्प आफिस में बोर्ड लगाया जाए. श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे किरायेदार जो फ्लैट्स का किराया नहीं जमा कर रहे हैं उनके फ्लैट्स भी अब  सील किया जाए और बार बार नोटिस के बाद भी बकाया नहीं देने पर फ्लैट्स का कब्जा वापस ले लें.
इस अभियान के दौरान प्राधिकरण के कार्यपालन अभियंता श्री श्रीचंद झा, श्री अनवर खान शहीद चन्द्रशेखर आजाद वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि श्री कमल साहू, रजनीश ठाकुर तिलक साहू, राजेन्द्र साहू, खेमराज बाकरे, कुंवर सिह, रोमन बिजू प्रधान और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे.