Search This Blog

Mar 22, 2018

कमल विहार के प्लॉट पर छूट के दो और मौकै 28 मार्च और 31 मार्च तक






🔷 रायपुर, 22 मार्च 2018, रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना के प्लाटों पर दी जा रही छूट लेने के अब सिर्फ दो मौके ही रह गए है. बुधवार 28 मार्च और शनिवार 31 मार्च को ही विभिन्न प्रकार के प्लाटों के लिए निविदाएं और लाटरी होगी. इसके अंतर्गत बिजनेस, मिश्रित, सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के भूखंड, मिश्रित उपयोग के भूखंड, सेक्टर व स्कीम लेवल के बिजनेस प्लॉटों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.31 मार्च के बाद यह छूट समाप्त हो जाएगी.
🔷 प्राधिकरण के सीईओ श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि गत दिनों आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत के निर्देश पर अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित संचालक मंडल की बजट बैठक में कमल विहार योजना के विक्रय किए जा रहे प्लाटों हेतु डिसकांऊट मॉडल तैयार कर उसके आधार पर छूट देने का निर्देश दिया गया था. इस संबंध में प्राधिकरण व्दारा कमल विहार में मिश्रित, सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के भूखंड, मिश्रित उपयोग के भूखंड, सेक्टर व स्कीम लेवल के प्लॉटों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. अन्य प्रकार के भूखंडों यथा आवासीय भूखंडों में 2 हजार वर्गफुट के आवासीय भूखंड पर 2 प्रतिशत, 2001 से तीन हजार वर्गफुट तक के आवासीय़ भूखंड पर 10 प्रतिशत, 3001 से 5 हजार वर्गफुट के आवासीय भूखंड पर 12 प्रतिशत, 5001 से अधिक आकार के आवासीय भूखंड पर 15 प्रतिशत तथा स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक भूखंडों पर 15 प्रतिशत की छूट 31 मार्च 2018 तक ही मिलेगी. छूट का लाभ तभी मिलेगा जब भूखंड की पूरी राशि 60 दिनों में प्राधिकरण कोष में जमा की जाए. 30 दिनों में पूरी राशि जमा करने पर 0.75 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ आवंटिती ले सकते हैं. इस हेतु आवेदक को आवेदन पत्र के साथ 10 प्रतिशत की राशि जमा करना होगा.
🔷प्लाटों में बिजनेस के स्कीम लेवल के प्लाटों की दर रुपए 2680 प्रति वर्गफुट, सेक्टर लेवल के बिजनेस प्लाटों पर रुपए 2245 प्रति वर्गफुट, सार्वजनिक अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के प्लाटों पर रुपए 2094 प्रति वर्गफुट, 2000 से बड़े आवासीय भूखंडों पर रुपए 1696 प्रति वर्गफुट, 2000 वर्गफुट से छोटे आकार के आवासीय भूखंडों पर रुपए 1781 प्रति वर्गफुट, शैक्षणिक प्रयोजन के भूखंडों पर रुपए 696 प्रति वर्गफुट तथा स्वास्थ्य उपयोग के भूखंडों पर रुपए 1392 प्रति वर्गफुट की दर पर प्लाट विक्रय किए जा रहे हैं.

व्यवस्थित इन्फ्ररास्ट्रक्चर के कारण कमल विहार में 50 सालों तक कोई समस्या नहीं होगी – डॉ. रमन सिंह

💢 प्रधानमंत्री आवास योजना के 2048 का भूमिपूजन संपन्न
🔹पहली बार रायपुर शहर के प्राईम लोकेशन कमल विहार में गरीबों को मकान




 रायपुर, 16 मार्च 2018, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कमल विहार योजना रायपुर का ही नहीं वरन छत्तीसगढ़ का सबसे व्यवस्थित इन्फ्ररास्ट्रक्चर है जहां आने वाले 50 साल तक के लिए नाली, बिजली, पानी, सीवरेज को कोई समस्या नहीं होगी. ऐसे मजबूत इन्फ्ररास्ट्रक्चर के साथ कमल विहार में रहने वालों ने एक अच्छी लोकेशन को चुना है. इसके लिए उनको सबको बधाई हो. वे आज रायपुर विकास प्राधिकरण की प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कमल विहार योजना में बनने वाले 2048 ईडब्लूएस व एलआईजी फ्लैट्स के भूमिपूजन के अवसर पर बोल रहे थे.
 डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की एक बड़ी सोच और लक्ष्य है कि सन् 2022 तक इस देश में कोई ऐसा व्यक्त नहीं बचे जिसके सर पर छत न हो. यह एक बड़ी कल्पना है कि गरीब से गरीब व्यक्ति, मध्यम वर्ग और शहर के लोगों को मूलभूत सुविधाओं देने के साथ शहर को झुग्गी झोपड़ी से मुक्त किया जाए. उन्होंने कहा कि मोदी जी की यह सोच है कि शहर के बसाहट को बेहतर किया जाए. डॉ. सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ में शहरीय क्षेत्र ही नहीं वरन ग्रामीण क्षेत्रों में भी 20 हजार गावों में गरीब लोग मिट्टी के मकानों में रहते हैं. ऐसे 10 लाख गरीबों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार मकान की व्यवस्था करने जा रही है. इसमें बिजली के साथ और गैस सिलेन्डर व चूल्हा देने की भी व्यवस्था भी सरकार करेगी. उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार शहरी क्षेत्र में 4 लाख और ग्रामीण क्षेत्र में 6 लाख मकान बनाने की योजना पर कार्य कर रही है.
 डॉ. रमन सिंह ने आगे कहा ग्रामीण जनसंपर्क अभियान के दौरान वह गरीब व्यक्ति जिसके सिर पर कभी छत नहीं थी, जो एक छोटे से मिट्टी के घर में रह रहा था वह व्यक्ति सरकार की योजनाओं के कारण हमारे जनसंपर्क अभियान का सबसे ज्यादा स्वागत कर रहा है. डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने के अनुसार छत्तीसगढ़ में एक अग्रणी योजना कमल विहार बनी है जिसमें रायपुर की सबसे प्राईम लोकेशन व एक अच्छे परिवेश में लोगों को मकान देने की योजना में पहली बार मकान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहीं नही छत्तीसगढ़ सरकार 6.80 लाख घरों में निशुल्क बिजली देगी. इसके अलावा प्रदेश में पारे,मजरे टोले में भी सरकार बिजली पहुंचाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ का कोई गरीब बेसहारा नहीं होगा. गरीब को खाने के लिए एक रुपया किलो चावल 50 हजार रुपए तक की स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी, रहने के लिए आवास, गैस का सिलेन्डर और चूल्हा सहित 15 अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इससे सभी वर्गो में खुशहाली है. सरकार की इन योजनाओं से गरीबों के जीवन में एक परिवर्तन आएगा.
 इस अवसर पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने कहा कि कमल विहार योजना में मुख्यमंत्री जी की परिकल्पना के अनुसार हमने एक अच्छा इन्फ्ररास्ट्रक्चर दिया है. जिसकी पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. कमल विहार पहला ऐसा अभिनव प्रयोग है जिसमें 1600 एकड़ क्षेत्र की लैंड पूलिंग के माध्यम से एक बेहतरीन टॉऊनशिप बनाई गई है. श्री मूणत ने कहा यदि लोगों की और मांग होगी तो रायपुर विकास प्राधिकरण कमल विहार के आरक्षित भूमि पर गरीबों के लिए और मकान बनाएगा. उन्होंने कमल विहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत फ्लैट लेने वालों लिए आज एक अच्छा दिन रहा . 

 रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि पिछले साल जब हमने प्रधानमत्री आवास योजना की शुरुआत की थी तब हमें पता नहीं था कि इस कैसा प्रतिसाद मिलता है. हमारे ईडब्लूएस और एलआईजी फ्लैट्स के लिए आमंत्रित किए गए 6000 आवेदन पत्रों पर शत - प्रतिशत बुकिंग हुई है. इससे यह पता चलता है यह सफलता दरअसल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह परिकल्पना और सोच की है. उन्होंने कहा कि हमें मुख्यमंत्री जी ने बड़ी ही सरलता और सहजता के साध योजनाओं के लिए मार्गदर्शन दिया है. श्री श्रीवास्तव ने कहा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने भी प्राधिकरण की योजनाओं को आगे बढ़ाने में लगातार सहयोग दिया हैं.
 कार्यक्रम में कमल विहार योजना के सफलता पूर्वक विकास और निर्माण कार्य हेतु मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी.एम. कोल्हे, कार्यपालन अभियंता श्री अनिल गुप्ता व श्री सुरेश कुंजाम, सहायक अभियंता श्री एम.एस. पांडेय, श्री एच.पी. पंडरिया को मुख्यमत्री डॉ. रमन सिंह ने सम्मान स्वरुप प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुपमा तिवारी और प्राधिकरण संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू ने किया जबकि आभार प्रदर्शन प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे ने किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कमल विहार के एलआईजी-01 के कुछ आवंटितियों को फ्लैट का आवंटन पत्र प्रदान किया तथा कमल विहार और बोरियाखुर्द योजना के फ्लैट्स के ब्रौशर का विमोचन भी किया.
 प्राधिकरण के इस कार्यक्रम क्रेडा के अध्यक्ष श्री पुरन्दर मिश्रा, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री मिर्जा एजाज बेग, दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री रसिक परमार, कर्मकार मंडल के अध्यक्ष श्री मोहन एंटी, शहीद चन्द्रशेखर वार्ड की पार्षद श्रीमती यशोदा कमल साहू, रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस. आर. दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, प्राधिकरण के संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम.लक्ष्मी, महिला आयोग की श्रीमती ममता साहू भी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.