Search This Blog

Aug 25, 2016

|| 🔴|| श्री डागा सार्वजनिक जीवन के सक्रिय नेता – श्री संजय श्रीवास्तव

डागा जी परिश्रमी कार्यकर्ता – श्री गोवर्धन खंडेलवाल
स्पष्टवादी सोच, बातों के पक्के थे डागा जी – श्री रमेश सिंह ठाकुर


रायपुर25 अगस्त 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रतनलाल डागा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे सार्वजनिक जीवन में काफी सक्रिय थे और लगातार मेहनत करने वालों में उनकी गिनती होती थी. उन्होंने नगर पालिक निगम रायपुर और रायपुर विकास प्राधिकरण में क्रमशः सभापति और उपाध्यक्ष रहते हुए रायपुर शहर के विकास और निर्माण कार्यों में अपना सक्रिय योगदान दिया.
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल ने अपने पूर्ववर्ती श्री रतनलाल डागा को अपनी श्रध्दांजलि देते हुए कहा है कि मुझे उनके साथ कई सालों तक काम करने का मौका मिला. वे काफी परिश्रमी कार्यकर्ता थे. नगर निगम रायपुर और रायपुर विकास प्राधिकरण में उनकी नियमित सक्रियता रही. वे जनता के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने में विश्वास करते थे.
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर निगम रायपुर में नेता प्रतिपक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर ने भी श्री डागा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री डागा अपने कार्यों तथा बातों में स्पष्टवादी सोच वाले व्यक्तित्व थे. नगर निगम के सभापति के रुप में सामान्य सभा के संचालन दौरान वे नियमों एवं संविधान को काफी महत्व देते थे. वे अपने साथियों में कार्य के प्रति अपने समर्मपण के लिए भी जाने जाते रहे.
रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने भी पूर्व उपाध्यक्ष श्री रतनलाल डागा को आज उनके निवास पर जा कर प्राधिकरण परिवार की ओर से श्रध्दांजलि दी. प्राधिकरण संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल,श्रीमती सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम. लक्ष्मी ने भी श्री डागा के निधन पर शोक व्यक्त किया है.