- डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजनाओं में सभी डिफाल्टरों के फ्लैट्स होगें सील
- फ्लैट्स का 8 करोड़ रुपए बकाया, लगातार सील करने की होगी कार्रवाई
रायपुर 13 फरवरी 2015, बरसों से किश्तों में फ्लैट्स ले कर राशि जमा नहीं करने वाले आवंटितियों के फ्लैट्स का आवंटन रद्द कर अब रायपुर विकास प्राधिकरण ने उसे अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरु कर दी है. रायपुरा में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना में न्यून निम्न आय वर्ग के लिए बने 972 फ्लैट्स में 80 फ्लैट्स का आवंटन निरस्त करने का बाद आज प्राधिकरण ने 17 आवंटितियों के फ्लैट्स को सील कर अपने कब्जे में ले लिया. अब इन फ्लैट्स को नए सिरे से आवंटन हेतु प्राधिकरण व्दारा शीघ्र ही विज्ञापन जारी किया जाएगा.
आज प्राधिकरण के राजस्व और तकनीकी शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रायपुरा में श्रीमती वनीता जालानी, कु. वनीता दुरंधर, जयेश कुमार हिडोंचा, श्रीमती सरोज पवार, श्रीमती रजनीदेवी आसवानी, सचिन कुमार जाधव, गुरुवचन सिंह भोगराज, तरणजीत सिंह, सतीश सिंह राजपूत, सत्येन्द्र मिश्रा, कु. सोनल मिश्रा, गुरुमुखदास हीरामल,शंकर लाल सवानी, रमेश बागड़े,सुभाषचंद्र मिंज, जितेन्द्र कुमार धुरंधर, दीपक कुमार कुलवानी के फ्लैट्स को सील कर उसका कब्जा वापस ले लिया.
