प्रदेश का सबसे बड़ा रिक्रिएशन पार्क
रायपुर, 25 अक्टूबर 2014, रायपुर विकास प्राधिकरण और पंचामृत
इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता व्दारा इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा में रिक्रिएशन
पार्क वंडरलैंड का लोकार्पण गुरुवार 30 अक्टूबर 2014 की शाम को प्रदेश के
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व्दारा किया जाएगा. मुख्यमंत्री इसके साथ ही नगर विकास
योजना क्रमांक –
1 की इन्द्रप्रस्थ फेज – 2 की आवासीय भूखड़ों की योजना का भूमिपूजन भी करेंगे.
वडंरलैंड पार्क छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और आधुनिक रिक्रिएशन पार्क होगा जहां
अर्न्तराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल का निर्माण भी किया गया है. प्राधिकरण के
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने आज अधिकारियों के साथ योजना स्थल का
का निरीक्षण कर लोकार्पण से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को
आवश्यक निर्देश भी दिए.
लगभग 19 एकड़ में विकसित हुए इस रिक्रिएशन पार्क में
मुख्यतः चार प्रमुख गतिविधियां होंगी. इसमें ड्रॉई जोन के अन्तर्गत झूले, ट्रेन,
स्ट्रॉकिंग कार इत्यादि होंगे. वॉटर जोन में स्वीमिंग पू, वोट क्लब और रेन डांस,
टनल शॉपिंग में व्यवासियक तथ क्लब हाऊस का प्रावधान किया गया है. श्री कटारिया ने
डेव्हलपर कंपनी पंचामृत इंटरटेनमेंट व्दारा किए गए कार्यों का अवलोकन कर तैयारियों
के संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिए. भ्रमण के दौरान प्राधिकरण के मुख्य अभियंता
श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी.आर. नारंग, कार्यापालन अभियंता श्री
श्रीचंद झा व श्री अनवर खान के साथ पंचामृत इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता
के श्री रतन चौधरी व श्री विजय चौधरी भी उपस्थित थे.