Search This Blog

Jul 5, 2015

आरडीए के नए अध्यक्ष आज से संभालेंगे शहर के विकास और निर्माण का कामकाज

रायपुर 05 जून 2015, एप्लाईड जियोलाजी में एम. टेक की ड्रिग्री, बिजनेस व पर्सनल मैंनेजमैंट में डिप्लोमा और पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक के उपरांत नगर निगम में सभापति रह चुके श्री संजय श्रीवास्तव कल से रायपुर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष का कामकाज संभालेंगे. प्राधिकरण कार्यालय परिसर में दोपहर 3 बजे वे निवर्तमान अध्यक्ष श्री एस. एस. बजाज से यह जिम्मेदारी लेंगे. 

उल्लेखनीय है कि रायपुर विकास प्राधिकरण मुख्यतः विकास और निर्माण करने वाले एक ऐसी संस्था है जो 1963 से लगातार विकास का कार्य कर रही है. छत्तीसगढ़ शासन व्दारा नियुक्त किए गए श्री संजय श्रीवास्तव ने 1989 में रायपुर इंजीनियरिंग कालेज से एप्लाईड जियोलाजी में एम.टेक की स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की. उसके बाद उन्होंने बिजनेस मैनेजमैंट और पर्सनल मैंनेजमैंट में डिप्लोमा और पत्रकारिता में स्नातक पाठ्यक्रम भी किया है. वे वर्तमान में रायपुर जिला हाकी संघ के अध्यक्ष भी हैं.