अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन
रायपुर, 18 सितंबर 2015,
कमल विहार से हो कर गुजरने वाली रिंग रोड में पांच बस शेल्टर बनाने के
लिए आज
रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने भूमि पूजन कर इसके
निर्माण की शुरुआत की. सर्वसुविधायुक्त इस बस स्टॉप में विकलांगों के लिए बस
में चढ़ने के लिए अलग से रैम्प बनाया जाएगा. 720 वर्गफुट में बनने वाले बस स्टॉप
में तीन दुकानें, पुरुष व महिला शौचालय और बस यात्रियों के प्रतीक्षा करने और बैठने
के लिए कुर्सियों की व्यवस्था होगी. पांच बस स्टॉप के निर्माण की कुल लागत 61.92
लाख रुपए आंकी गई है. इसके नि्र्माण क लिए तीन माह का समय दिया गया है. अध्यक्ष
श्री संजय श्रीवास्तव ने भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित इंजिनियरों से कहा कि वे
कार्य की बेहतरीन गुणवत्ता बनाएं रखें, निर्माण कार्य की सुरक्षात्मक उपायों पर भी
ध्यान दें तथा समय प्रबंधन करते हुए निर्धारित समय सीमा में निर्माण करें.
बस स्टॉप के भूमि पूजन के अवसर पर प्राधिकरण के सीईओ
श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री यू.एस. अग्रवाल, मुख्य अभियंता श्री जे.
एस.भाटिया, कार्यपालन अभियंता श्री पी. एम. कोल्हे, सहायक अभियंती श्री अनिल
गुप्ता, श्री के.पी. देवांगन, श्री एम.एस. पांडे भी उपस्थित थे.
कमल विहार में 1000 ने लिया कब्जा,13 करोड़ के प्लॉट भी बिके
रायपुर, 18 सितंबर 2015, कमल विहार योजना में ऐसे भूमि स्वामी जिन्होंने
योजना में अपनी भूमि दे कर सहभागिता निभाई है उनमें से एक हजार से ज्यादा
भूस्वामियों ने अपने विकसित भूखंड का लिया कब्जा ले लिया है. आज तक 1010
भूस्वामियों ने स्थल कार्यालय में उपस्थित हो कर अपने विकसित भूखंड का कब्जा ले
लिया है. वहीं हर शुक्रवार को होने वाली लॉटरी तथा निविदा आवंटन में इस शुक्रवार
को 12 करोड़ 93 लाख रुपए के आवासीय,शैक्षणिक
तथा मल्टी स्टोरीड फ्लैट्स बनाने के लिए एक बड़े भूखंडों का समूह भी बिका. इसी
प्रकार इन्द्रपस्थ रायपुरा योजना के फेज – 2 में भी 72 लाख रुपए के प्लॉटों की
बिक्री हुई.