Search This Blog

Apr 5, 2017

कमल विहार, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के भूस्वामी को फ्रीहोल्ड प्लॉटस देने कैम्प की हुई शुरुआत

रायपुर, 05 अप्रैल 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण प्राधिकरण कार्यालय ने कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के ऐसे मूल भूस्वामियों से जिन्होंने लिखित सहमति दे कर योजना में अब तक विकसित भूखंड नही लिए उनके लिए अनुबंध निष्पादित कर फ्रीहोल्ड विकसित भूखंड देने के लिए विशेष शिविर की शुरुआत कर दी है. यह शिविर 20 अप्रैल तक जारी रहेगा. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर विकसित भूखंड दिए जाने का शिविर पुनः लगाया गया है जिससे भूस्वामी वहां विकसित भूखंड ले कर अपना घर बना सकें.  
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे के अनुसार विशेष  शिविर में दो तरह के अनुबंध किए जा रहे हैं. पहले अनुबंध में भूस्वामियों को प्राधिकरण व्दारा योजना में विकसित भूखंड देने तथा उसका पंजीयन रजिस्ट्रार कार्यालय में होगा. दूसरा अनुबंध निश्चयात्मक होगा जिसमें भूस्वामियों को आवंटित विकसित भूखंड की रजिस्ट्री होगी. इस हेतु पहले अनुबंध हेतु भूस्वामी को एक सौ रुपए का नान जुडिशियल स्टॉंप, तीन पासपोर्ट फोटो, पहचान कार्ड, ऋण पुस्तिका तथा बी1 खसरा लाना होगा. निश्चयात्मक अनुबंध होने के बाद योजना में विकसित भूखंड का कब्जा भी दिया जाएगा. जिसके बाद आवंटिती वहां अपने घर का निर्माण कर सकेगा. श्री कावरे के अनुसार प्राधिकरण इस अनुबंध के जरिए अविकसित भूमि के बदले योजना में सहभागी बने भूस्वामियों को विकसित भूखंड वापस कर रहा है. विकसित भूखंड में हर भूखंड को सड़क, भूमिगत नाली,बिजली,पानी सहित भूमिगत सीवर लाईन, विकसित योजना में खेल मैदान, उद्यान, बाजार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी. 

आरडीए के बोरियाखुर्द फ्लैट्स 4 करोड़ की वसूली बाकी

मार्च से 146 फ्लैट्स सील किए गए

रायपुर, 05 अप्रैल 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण बोरियाखुर्द स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आवास योजना के आवंटितियों पर लगभग 4 करोड़ रुपए  बकाया वसूलने के लिए प्राधिकरण ने मार्च महीने से आज तक कुल 146 फ्लैट्स को सील कर दिया है. साथ ही 25 फ्लैट्स के नल कनेक्शन भी काट दिए गए हैं. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे के निर्देश पर बोरियाखुर्द के फ्लैट्स के सर्वेक्षण कर पूरी जानकारी तैयार कराई गई है जिसमें यह पाया गया है कि यहां लगभग 75 प्रतिशत किरायेदार रह रहे हैं. आज योजना में सहायाक राजसव अधिकारी श्री आर. के. दीक्षित व्दारा 25 सील फ्लैटस सील किए गए थे जिसमें से 4 आवंटितियों व्दारा चेक से राशि दिए जाने पर उनके फ्लैट्स की सील खोली गई. श्री कावरे ने बताया कि सर्वेक्षण के अनुसार 300 बकायादारों को और नोटिस दिया जा कर वसूली का कार्रवाई किया जाना है. उन्होंने बताया की जो फ्लैट्स खाली हो गए उन्हें फिर से विज्ञापन जारी कर आवंटन की कार्रवाई की जाएगी.