Search This Blog

Mar 25, 2017

कमल विहार के सीबीडी में 5 बिजनेस के प्लॉटों का आवंटन रद्द

30 प्रतिशत की छूट में लिया था प्लॉट पर समय पर राशि जमा नहीं की


रायपुर, 25 मार्च 2017, कमल विहार योजना में 30 प्रतिशत की छूट के साथ आवंटन लेने वाले 5 आवंटितियों का प्लॉट निर्धारित समय में राशि जमा नहीं करने के कारण रद्द कर दिया गया है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि कमल विहार योजना के सेन्ट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट सेक्टर 7 बी में 30 प्रतिशत छूट के साथ 5 बिजनेस के प्लॉट का आवंटित किए थे. इनके व्दारा निर्धारित 90 दिनों में प्लॉट की राशि जमा नहीं की गई इस कारण इनके प्लॉटों का आवंटन रद्द कर दिया गया है. रद्द किए गए प्लॉटों में ए 141 व 142, ए-157,161,168 तथा प्लॉट ए-219 शामिल हैं. प्राधिकरण  व्दारा इन 5 प्लॉटों की सुरक्षा निधि की राशि रुपए 12 लाख 89 हजार 757 राजसात कर ली गई है. अब इन प्लॉटों का पुनः आवंटन किया जाएगा.