Search This Blog

Feb 5, 2010

रायपुरा की 10 दुकानें 47.72 लाख में बिकी




रायपुर, 05 फरवरी 2010, रायपुर विकास प्राधिकरण की रायपुरा में निर्मित 10 दुकानों की निविदा को आज अच्छी सफलता मिली. रायपुरा की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना तथा इन्द्रप्रस्थ योजना क्षेत्र में बनी इन दुकानों के लिए प्राधिकरण ने प्रति दुकान का ऑफसेट मूल्य 3 लाख 98 हजार 5 सौ 24 रुपए रखा था. 10 दुकानों हेतु कुल 19 आवेदन आए जिसमें से सबसे ज्यादा बोली 5 लाख 41 हजार रुपए रही. इस तरह से सभी दुकानों से प्राधिकरण को कुल 47 लाख 72 हजार 19 रुपए प्राप्त होंगे. उल्लेखनीय है कि इस योजना क्षेत्र में गरीबों के लिए राज्य प्रवर्तित योजना में 972 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है तथा उच्च आय वर्ग के लिए 302 डुप्लेक्स भवन निर्माणाधीन है. प्राधिकरण द्वारा इस क्षेत्र में डेव्हलपर के माध्यम से रिक्रिएशन पार्क व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल निर्माण का प्रस्ताव किया गया है.