रायपुर, 29 नवंबर 2016, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 944 फ्लैट्स के लिए मंगाए गए आवेदन पत्रों
के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण ने प्राप्त आवेदकों की सूची जारी कर आवेदकों से दावा
व आपत्ति आमंत्रित किया है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.
कावरे ने यह सूची नोटिस बोर्ड में लगवा दी है. जिसका अवलोकन आवेदक व्दारा किया जा
सकता है.
श्री कावरे के अनुसार इन्द्रप्रस्थ योजना में
प्रधानमंत्री आवास योजना के तर्गत बनने वाले 944 एलआईजी हैं. पूर्ण रुप से भरे गए
आवेदनों की संख्या 1448 है. श्री कावरे ने आगे बताया कि फ्लैट्स के लिए कुल 1514
आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें से 66 आवेदन अपूर्ण पाए गए जिनके आवेदन अपूर्ण है या
उसमें कोई कमी है वे उसके संबंध में 5 दिसंबर 2016 तक
आवश्यक उनका आवेदन अमान्य कर दिया जाएगा. यह सूची कलेक्टर कार्यालय, तहसील
कार्यालय और दस्तावेज प्राधिकरण कार्यालय में जमा कर सकते हैं. आवेदकों 5 दिसंबर
2016 तक अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत करना होगा. इसके बाद कोई दावा आपत्ति यदि
मान्य नहीं होगा तथा नगर पालिक निगम कार्यालय के सूचना पटल में भी प्रदर्शित करने
के लिए भेजी गई है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked