एलआईजी, ईडब्लूएस फ्लैट्स के आवास ऋण के
लिए होगी बैंक के अधिकारियों से सीधी मुलाकात
रायपुर, 20 दिसंबर 2016, प्रधानमंत्री
आवास योजना के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा प्रस्तावित एलआईजी और ईड्ब्लूएस फ्लैट्स
के लिए आवास ऋण लेने तथा कमल विहार, इन्द्रप्रस्थ
योजना में प्रापर्टी खरीदने
वालों के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा 22 व 23 दिसंबर 2016 को प्राधिकरण कार्यालय
परिसर में दो दिवसीय प्रॉप्रटी लोन मेले का आयोजन
किया जा रहा है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की पहल पर किए जा रहा
यह लोन मेला दोनों दिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. प्राधिकरण के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि इसमें कई राष्ट्रीयकृत बैंक और
वित्तदायी संस्थाएं भी भाग लेंगे.
श्री कावरे के
अनुसार प्राधिकरण की मार्केटिंग की टीम प्लॉट, डुप्लेक्स, फ्लैट्स, कार्यालय तथा
दुकानों के लिए उपलब्ध संपत्तियों की जानकारी देने तथा स्थल पर संपत्ति का अवलोकन
कराने के लिए तैयार रहेगी. आरडीए कार्यालय में संपत्ति लेने के लिए आने वाले सभी
इच्छुक व्यक्तियों को पूरी जानकारी के साथ ही आवेदन पत्र भरने के लिए मार्गदर्शन
भी दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने कमल विहार और शास्त्री चौक स्थित
अपने पुराने कार्यालय में भी प्रॉप्रटी सेल कॉऊन्टर शुरु किया है. तथा वहां से उपलब्ध
प्रापर्टी की जानकारी दी जा रही है. श्री कावरे के अनुसार प्रापर्टी लोन मेला से
संपत्ति खरीदने वालों को काफी सहूलियत हुई है. मेले के आयोजन में बैंक के अधिकारी
आसान किस्तों एवं लंबी अवधि में ऋण लेने की प्रक्रिया की जानकारी और मार्गदर्शन देंगे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked