Search This Blog

May 25, 2016

कमल विहार में 66 रो हॉऊस डुप्लेक्स का पंजीयन 30 मई से

रायपुर, 25 मई 2016रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज कमल विहार में बनने वाले 66 रो हॉऊस डुप्लेक्स की पंजीयन 30 मई से शुरु करने की घोषणा की. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज विक्रय के लिए उपलब्ध डुप्लेक्स के पंजीयन के लिए नियम, शर्तों एवं आवेदन पत्र की पुस्तिका का विमोचन किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे और मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया भी उपस्थित थे.
      आरडीए के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बताया कि नगर विकास योजना कमल विहार में 69 रो हॉऊस डुप्लेक्स भवनों के निर्माण की योजना बनाई गई है. जिसमें वर्तमान में 66 डुप्लेक्स के पंजीयन अर्थात बुकिंग के लिए आवेदन पत्रों का विक्रय सोमवार 30 मई 2016 से प्रारंभ किया जा रहा है. प्राधिकरण ने रोहॉऊस डुप्लेक्स के निर्माण के लिए निविदा (टेन्डर) की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है. इस योजना में कुल 69 रो हाऊस डुप्लेक्स का निर्माण किया जाना है जिसमें से में 3 को तकनीकी कारणों से HOLD किया गया हैइसलिए वर्तमान में 66 डुप्लेक्स भवन की बुकिंग शुरु की जा रही है. इसमें 2BHK के 12 डुप्लेक्स भवन 3BHK के 36 डुप्लेक्स भवन तथा 4BHK के 21 डुप्लेक्स भवनों का निर्माण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि 2BHK DUPLEX : इसके अन्तर्गत 12 डुप्लेक्स भवनों का निर्माण किया जाएगा. जिसका अनुमानित मूल्य रुपए 16.44 लाख से रुपए 23.89 लाख तक है. इसके भूखंडों का आकार 471 वर्गपुट से 719 वर्गफुट तक तथा बिल्टअप क्षेत्रफल 802 वर्गफुट से 815 वर्गफुट तक है. 3BHK DUPLEX : इसके अन्तर्गत 33 डुप्लेक्स भवनों का निर्माण किया जाएगा. जिसका अनुमानित मूल्य रुपए 18.88 लाख से रुपए 47.24 लाख के बीच है. इसके भूखंडों का आकार 615 वर्गपुट से 1965 वर्गफुट तक तथा बिल्टअप क्षेत्रफल 836 वर्गफुट से 1561 वर्गफुट तक है. 4BHK DUPLEX : इसके अन्तर्गत 21 डुप्लेक्स भवनों का निर्माण किया जाएगा. जिसका अनुमानित मूल्य रुपए 23.88 लाख से रुपए 48.85 लाख के बीच है. इसके भूखंडों का आकार 798 वर्गपुट से 1508 वर्गफुट तक तथा बिल्टअप क्षेत्रफल 1029 वर्गफुट से 1561 वर्गफुट तक है.
पंजीयन हेतु आवेदन पत्र 30 मई से  - रो हॉऊस डुप्लेक्स के लिए 30 मई 2016 से आवेदन पत्र, नियम एवं शर्ते रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में रुपए 500/- का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है. भरे हुए आवेदन पत्र डुप्लेक्स भवन के अनुमानित मूल्य के 10 प्रतिशत राशि के बैंक ड्रॉफ्ट के साथ प्राधिकरण कार्यालय में 9 जून 2016 दोपहर 3.00 बजे तक जमा किए जा सकेंगे. डुप्लेक्स भवनों का पहला आवंटन 10 जून 2016 दोपहर 3.00 बजे लॉटरी से किया जाएगा. इसके बाद भवन शेष रहने की स्थिति में हर गुरुवार दोपहर 3.00 बजे तक आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे तथा शुक्रवार को उनका लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा. आवेदन पत्र प्राधिकरण की वेबसाईट से सोमवार से आरडीए रायपुर डॉट काम से भी डॉऊनलोड किया.
रो हाऊस डुप्लेक्स की विशेषताओं की जानकारी देतु श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी संरचना  आर.सी.सी. फ्रेमड स्ट्रक्चर की है. हॉल, बेडरुम व किचन में विट्रीफाईड टॉईल्स तथा टॉयलेट में सिरेमिक टाईल्स फ्लोरिंग होगी. किचन के प्लेटफार्म में मार्बल टॉप व स्टील सिंक लगाए जाएंगे. दरवाजों में लकड़ी के सालवुड की चौखट तथा कामर्शियल फ्लश डोर के पल्ले लगाए जाएंगे. इसमें लगने वाली खिड़कियां में वुडन फ्रेम तथा ग्लेज्ड पल्ले होंगे. भीतरी दीवारों पर आयल बाऊंड डिस्टेम्पर पुट्टी होगी तथा बाहरी दीवारों पर एक्सटीरियर वेदर कोट पेंट किया जाएगा. सेन्टरी एवं वॉटर सप्लाई फिटिंग्स आईएसआई मार्क वाली होगा. इलेक्ट्रीफिकेशन में आईएसआई मार्क कन्सील्ड पीवीसी कन्डयूट वायरिंग, माड्यूलर स्विच, सॉकेट व अन्य एक्सेसरीज, एमसीबी इत्यादि, टीवी व टेलीफोन केबल का प्रावधान किया गया है.